गाजियाबाद। ब्रांडेड कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने के बाद फर्जी बीईई (ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी) रेटिंग के साथ एसी भेजने का मामला सामने आया है। इस मामले में भुक्तभोगी ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
व्यापारी अभिनव गोयल ने बताया कि 2018 में उन्होंने कंपनी के एसी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए अमित कुमार अग्रवाल से संपर्क करके एग्रीमेंट किया था। तीन साल के एग्रीमेंट में उन्हें बीईई रेटिंग वाले एसी दिए जाने थे। उन्होंने इसके लिए 64.82 लाख रुपये दिए। आरोप है कि उन्हें जो एसी दिए गए वह बीईई के तहत रजिस्टर्ड नहीं थे और तय मानकों के अनुसार भी नहीं थे। इस बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने अमित, उसकी पत्नी उषा अग्रवाल और बेटे आर्यन अग्रवाल से संपर्क किया तो उन्होंने एसी वापस मंगवा लिए और बीईई लेबल नहीं होने की बात भी मानी।
रकम की जगह मिली धमकी
इसके बाद उन्होंने रुपये वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी देने लगे। आरोप है कि पुलिस से शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।