राजस्थान। राजस्थान के नोहर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा मैंने संसद में कहा था कि देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए। मैं पूछना चाहता हूं कि इस देश में ओबीसी की जनसंख्या कितनी है? कोई नहीं बता सकता। ये एक साजिश है। वो आपको आपकी असली आबादी के बारे में नहीं बताना चाहते हैं। इस देश में ओबीसी की आबादी कम से कम 50 परसेंट है।
राहुल गांधी ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बार-बार बोलते रहते हैं। मैं आज आपको उनकी स्वास्थ्य बीमा योजना समझता हूं इसके लिए पैसा ळैज् से आता है और ये पैसा गरीब जनरल कास्ट, दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग के लोग देते हैं। हम यहां गरीबों की सरकार चलाते हैं, आपकी रक्षा करते हैं। नरेंद्र मोदी जी ने जीएसटी लागू किया। भारत में पहली बार किसानों को टैक्स देना पड़ रहा है। उन्होंने नोटबंदी कर सभी छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया। जिधर देखो अडानी जी कोई न कोई बिजनेस कर रहे हैं। एयरपोर्ट, बंदरगाह, सीमेंट प्लांट, सड़कें सब उन्हीं की हैं। वे अडानी की मदद करते हैं। अडानी पैसा कमाते हैं और उस पैसे को विदेश में इस्तेमाल करते हैं।
नाम को राजस्थान आए राहुल
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ये फोटोशूट है। सिर्फ फोटो के लिए है। राहुल गांधी का होर्डिंग में फोटो ही नहीं था। राहुल गांधी को पता है कि राजस्थान में कुछ होने वाला नहीं है। इसलिए वे आज सिर्फ नाम के लिए राजस्थान आए हैं और फोटोशूट करके जा रहे हैं।
राजस्थान के हित में होगा, वो भाजपा करेगी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश जोशी ने कहा कि राजस्थान के हित में होगा वो भाजपा सरकार करेगी। ये संकल्प पत्र हमारे लिए एक पवित्र ग्रंथ है और राजस्थान की जनता के सपनों का वादा हमने लिया है, उसको भाजपा पूरा करेगी। केंद्र में भाजपा सरकार लगातार जो घोषणा की गई है उनका पालन कर रही है।