गाजियाबाद। थाना वेब सिटी इलाके में कार की छत पर पटाखे बांधकर चलने और रील बनाने वाले व्यक्ति का ट्रैफिक पुलिस ने 5000 रुपये का चालान काटा है। पुलिस का कहना है कुछ लोग पटाखों के साथ मस्ती-मजाक कर अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगियों के साथ भी खिलवाड़ करते है।
जिले में एक वीडियो ट्विटर और फेसबुक पर वायरल हुआ वायरल वीडियो में एक व्यक्ति कार के ऊपर पटाखे बांधकर कार को सड़क पर दौड़ा कर रील बना रहा है। इस मामले का पुलिस ने अपनी तरफ से कोई संज्ञान नहीं लिया। इसके बाद वीडियो ट्विटर पर वायरल हुई तब गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने उसका 5000 रुपये का चालान किया। इसके बाद ट्वीट करके जानकारी दी। जिले में इससे पहले भी कर पर बर्थडे मनाने रील बनाने जैसे स्टंट करने वाले वीडियो भी वायरल हुई। पुलिस इतनी सख्ती से कार्रवाई करती है इसके बाद भी लोग स्टंटबाजी करने से नहीं चूकते हैं। स्टंटबाज यह नहीं सोचते कि उनकी वजह से किसी और की जान जा सकती है। इससे पहले भी गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने बीच सड़क पर बर्थडे पार्टी मनाने वाली दो स्कॉर्पियो गाड़ियों का 44000 रुपये का चालान काटा था। चालान की कार्रवाई से स्टंटबाजों पर कोई फर्क नहीं पड़ता। यही वजह है कि इस तरह के वीडियो बार-बार सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।
गुरुग्राम में कार सवारों का हुड़दंग
गुरुग्राम के साइबर सिटी में भी कार पर पटाखे चलाकर हुड़दंग करने वाले लोगों का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में कुछ युवक मेन रोड पर चलती कार में खतरानक स्टंट करते कार की छत से रॉकेट, पटाखे चलाते दिख रहे हैं। जैसे-जैसे कार आगे बढ़ती, रॉकेट चिंगारी के साथ तेजी से फटता जाता। ट्विटर पर वीडियो वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस युवकों की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
स्टंटबाजों में नहीं चालान का ख़ौफ़
दिल्ली-एनसीआर में स्टंटबाजी करने वाले कार सवार रहीसजादे युवकों को ट्रैफिक पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। उन्हें पता है कि पुलिस ज्यादा से ज्यादा उनका चालान कर सकती है तो वह अपने रसूख और पैसे से उसे निपटा सकते हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई ट्विटर यूजर्स ने ऐसे ही स्टंटबाजों के लाइसेंस रद्द कर गाड़ियों को सीज करने की मांग की, लेकिन अभी तक इस और पुलिस ने ध्यान नहीं दिया है। जिसकी वजह से इन रहीसजादों के हौसले और ज्यादा बुलंद है।