गाजियाबाद। कार्तिक पूर्णिमा के मद्देनजर गंगास्नान करने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न होने पाए, इसके लिए प्रशासन ने डायवर्जन व्यवस्था लागू करने का खाका तैयार कर लिया है।
कार्तिक पूर्णिमा मेले पर दीपदान वाले दिन हापुड़ जिले की ब्रजघाट गंगानगरी में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर हापुड़ और अमरोहा पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक की और दिशा निर्देश दिए हैं। सोमवार को ब्रजघाट में स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में हापुड़ डीएम प्रेरणा शर्मा, एसपी अभिषेक वर्मा और अमरोहा डीएम राजेश कुमार त्यागी, एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने कार्तिक मेले को लेकर अफसरों के साथ बैठक की। इस दौरान दोनों जनपदों के अधिकारियों ने नेशनल हाईवे पर जाम न लगने को लेकर रूपरेखा तैयार की। जिसमें तय हुआ कि भारी वाहनों का 23 नवंबर से रूट डायवर्जन किया जाएगा। इस दौरान अमरोहा और हापुड़ के डीएम ने एनएचएआई के अधिकारियों से कहा कि हाईवे पर सभी अवैध कटों को बंद किया जाए, जिससे मेले के दौरान कोई भी गलत दिशा में हाईवे पर वाहन न निकाल सके। उन्होंने बताया कि हाईवे पर जाम का मुख्य कारण अवैध कट ही होती हैं। वहीं हापुड़ और अमरोहा एसपी ने भारी वाहनों के रूट डायवर्जन के लिए बनने वाले विकल्प मार्गों पर चर्चा की। इस दौरान हापुड़ एसपी ने कहा कि ब्रजघाट में आठ अस्थाई वाहन पार्किंग तैयार की जाएंगी, जिससे जाम की स्थिति न बन सके। हाईवे पर किसी भी हालत में वाहनों को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि रूट डायवर्जन के लिए चुने जाने वाले विकल्प मार्गों पर होर्डिंग लगाए जाएंगे, जिससे किसी को भटकना न पड़े। जल्द ही डायवर्जन का प्लान तैयार कर जारी किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर एडीएम संदीप कुमार, एएसपी राजकुमार अग्रवाल, एसडीएम अंकित कुमार वर्मा, सीओ आशुतोष शिवम, इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह, यातायात निरीक्षक अमित सिंह, इंस्पेक्टर मनोज बालियान मौजूद रहे।
पेट्रोलिंग करती रहेगी पुलिस
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मेले के दौरान नेशनल हाईवे पर अस्थाई थानों का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में गढ़ बदरखा फ्लाईओवर से लेकर ब्रजघाट गंगा पुल तक पुलिस पिकैट भी लगाई जाएंगी, तो लगातार हाईवे पर गश्त करेंगी।
Discussion about this post