लखनऊ। लखनऊ में दिवाली की रात बदमाशों ने पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात उस वक्त हुई, जब इंस्पेक्टर अपनी पत्नी व बेटी के साथ रिश्तेदारी से लौटे थे। पत्नी-बेटी कार में सो रही थीं, जबकि इंस्पेक्टर गाड़ी से उतरकर घर का दरवाजा खोल रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
पूरा मामला कृष्णानगर इलाक़े के मानस नगर का है। यहां रहने वाले इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह (52) चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात थे। वे दीपावली की छुट्टी लेकर घर आए हुए थे। रविवार रात लक्ष्मी – गणेश पूजन के बाद वह पत्नी शोभा और 10 साल की बेटी के साथ एक रिश्तेदार के घर राजाजी पुरम डिनर करने गए थे। पत्नी के पेट में दर्द होने के कारण सतीश रात करीब दो बजे परिवार संग घर लौट आए। वह कार से उतरकर घर का गेट खोल ही रहे थे तभी अचानक हमलावर सामने आ गया जिसने दो राउंड फायरिंग की। इधर, दिवाली की रात होने के कारण लोगों को लगा कि कोई पटाखे फोड़ रहा है। जबकि शोभा ने शोर मचाया तो आसपास इलाके के तमाम लोग घटनास्थल पर जा पहुंचे।
कुछ देर में तोड़ा दम
घटना के वक्त सतीश की पत्नी और 10 साल की बेटी कार में बैठी थीं. वह दोनों भी कार से उतरने वाली ही थीं. चूंकि घर का दरवाजा खोलना था इसलिए सतीश पहले उतरे थे. तभी दोनों ने देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सतीश को गोली मार दी गई। वह आनन-फानन में कार से उतरकर सतीश के पास गईं। उन्हे इलाज़ के लिए लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
डीसीपी दक्षिणी विनीत जयसवाल ने बताया कि सतीश कुमार को इलाज के लिए लोक बंधू अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. शुरुवाती पड़ताल में दो गोली लगने की बात सामने आ रही है. मृतक की पत्नी की तहरीर के अधार पर अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. पांच टीमें गठित की गई है. जिसमे क्राइम और सर्विलांस टीमें शामिल हैं. सीसीटीवी फुटेज से सुराग जुटाए जा रहे हैं. जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा।
Discussion about this post