अयोध्या। गुरुवार को यूपी सरकार कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में हुई। बैठक में 14 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आज कैबिनेट की बैठक में कुल 14 महत्वपूर्ण प्रस्ताव आए हैं। पहला प्रस्ताव उत्तर प्रदेश में अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की स्थापना का था। हमने राज्य स्तर पर यह प्राधिकरण बनाने का निर्णय लिया है। आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है। यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या धाम आई है। उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर आज अहम बैठक हुई। केंद्र और राज्य सरकार की 30,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की 178 योजनाएं पहले से ही अयोध्या में चल रही हैं। बैठक में अयोध्याजी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के गठन को मंजूरी दी गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट के सभी मंत्रियों के साथ रामलला के दर्शन किए। इसके अलावा अयोध्या जी में चलने वाली इलेक्ट्रॉनिक बस में भी सभी मंत्रियों ने सवार होकर धार्मिकस्थलों पर पहुंच कर भगवान के दर्शन किए। दर्शन करने के दौरान कैबिनेट के 18 मंत्री मुख्यमंत्री के साथ रहे।
बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
अयोध्याजी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के गठन, अयोध्या के माझा जमथरा गांव में 25 एकड़ भूमि पर भारतीय मंदिर वास्तुकला संग्रहालय की स्थापना, इनलैंड वाटर वे प्राधिकरण के गठन, मां पटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद गठन, मुजफ्फरनगर में शुकतीर्थ विकास परिषद के गठन, अयोध्या शोध संस्थान को अंतराष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान के रूप मे विस्तारित करके स्थापित करने को मंजूरी मिली है। इसके अलावा हाथरस मे दाऊजी लक्खी मेला को प्रांतिकरण करने, अयोध्या के सभी मेलो को प्रांतीय करण करने, बुलंदशहर मे गंगा मेला का प्रांतीय करण व बनारस में देव दीपावली आयोजन का प्रांतीयकरण करने, प्रदेश में महिला स्वयंसेवी समूहों को उनके ही ब्लॉक मे प्लांट लगाने के संबंध में, ड्रोन पॉलिसी, राज्य स्तर पर नियमावली लागू, शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।
22 जनवरी को आसन पर विराजेंगे रामलला
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर निर्माण के बाद यहां प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जहां रामलला को आसन पर विराजमान किया जाएगा। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया जा चुका है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आएंगे। अयोध्या में सभी तरफ प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं।
Discussion about this post