केरल। अब तक अपने कुत्ते की वफादारी की कहानी सिर्फ फिल्मों और विज्ञापनों में देखी होगी, लेकिन केरल के कन्नूर जिले में वफादार कुत्ते का भावुक करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कुत्ता अपने मलिक के इंतजार में पिछले 4 महीने से मोर्चरी के बाहर इंतजार कर रहा है।
केरल के कन्नूर जिले के जिला अस्पताल में 4 महीने पहले एक मरीज आया था जिसके साथ कुत्ता भी था। अस्पताल के कर्मचारी विकास कुमार ने बताया कि मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद उनके शव को मोर्चरी में रख दिया गया। तब से ही वह कुत्ता मोर्चरी के बाहर बैठा रहता है। हालांकि कुत्ता कुछ देर के लिए खाने-पीने को इधर-उधर जरूर जाता है। कर्मचारी विकास कुमार का दावा है कि कुत्ते का मोर्चरी का बाहर बैठे एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। कुत्ते का मालिक के प्रति प्रेम देखकर लोग बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों जैसी कहानी बता रहे हैं। बॉलीवुड की कई फिल्मों में कुत्तों ने काफी वफादारी भरे किरदार निभाए हैं। स्थानीय लोगों की माने तो कुत्ता मालिक की महक से उसे पहचान कर मोर्चरी के बाहर बैठा रहता है। अब तक ऐसा फिल्मों में ही देखने को मिलता था। समाचार एजेंसियों की माने तो कुत्ते की वफादारी की वजह से जापान के टोक्यो में शिबुया स्टेशन के बाहर कुत्ते का स्टेचू बनाया गया है।
अस्पताल स्टाफ ने कुत्ते का नाम रखा रामू
केरल के कन्नूर के जिला अस्पताल में 4 महीने से मालिक के इंतजार में मोर्चरी के बाहर बैठे कुत्ते का नाम अब अस्पताल के स्टाफ ने रामू रख दिया है। अस्पताल स्टाफ के लोगों का कहना है कि जब कुत्ते को रामू नाम से बुलाते हैं तो वह आता है। अस्पताल के स्टाफ ही उसे खाने पीने को चीज उपलब्ध कराते हैं। लोगों का कहना है कि रामू को आज भी लगता है कि उसका मालिक जिंदा है और वह लौट कर आएगा। कुत्ते की ऐसी वफादारी देखकर हर किसी की आंखें नम हो जाती हैं।
कुत्ते के साथ अस्पताल आया था अज्ञात व्यक्ति
अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि 4 महीने पर पहले करीब एक अज्ञात व्यक्ति इलाज के लिए अस्पताल आया था। जिसके साथ में एक कुत्ता भी था। इलाज के कुछ दिन बाद ही अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। इसके बाद पुलिस ने अपने कार्रवाई की, लेकिन मरीज के साथ आए कुत्ते को मरीज के मरने की अभी तक जानकारी नहीं है और वह इसी उम्मीद में मोर्चरी के बाहर बैठा है कि उसका मालिक जिंदा है और वह उसके पास लौट कर जरूर आएगा।
Discussion about this post