गााजियाबाद। नमो भारत ट्रेन के किराए में आने वाले दिनों में कमी आ सकती है। हालांकि यह तब किया जाएगा, जब मेरठ साउथ तक ट्रैक निर्माण होगा और ट्रेनों का संचालन इस रूट पर किया जाएगा। इसके लिए फिलहाल छह महीने का वक्त लगने की बात कही जा रही है।
एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि मौजूदा समय में 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह अभी एक छोटा भाग है। अगले छह माह में नमो भारत ट्रेन का संचालन 82 किलोमीटर लंबा हो जाएगा, जो मेरठ साउथ तक होगा। इसके बाद किराये में कमी आएगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। देश की पहली सेमी हाई स्पीड नमो भारत ट्रेन का संचालन 21 अक्तूबर से शुरू हो गया है। पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक संचालन हो रहा है। जिसमें स्टैंडर्ड कोच का न्यूनतम किराया 20 रुपये और अधिकतम किराया 50 रुपये है जबकि प्रीमियम कोच का किराया 100 रुपये है।
टाइमिंग में किया परिवर्तन
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि नमो भारत ट्रेन के समय सारिणी में बदलाव किया गया है। ट्रेन सप्ताह में छह दिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक संचालित होगी। रविवार को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेंगी। शुरुआती समय में नमो भारत ट्रेन का संचालन सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक किया जा रहा था। रात में ट्रेन में सवारी कम होने की वजह से यह फैसला लिया गया है।
सवारियां बढ़ाने पर फोकस
एनसीआरटीसी इस वक्त ट्रेनों के संचालक और सुविधाओं के साथ सवारियों की संख्या बढ़ाने पर फोकस करने में लगा है। वजह है कि शुरूआत में इस ट्रेन को काफी अच्छा रेस्पांस मिला था, जबकि अब दिनोंदिन सवारियों की संख्या कम होती जा रही है। इसकी एक बड़ी वजह इसका किराया भी है। हालांकि छोटे सफर में किराए में किफायत कम करने से प्रोजक्ट में घाटे की संभावना है, ऐसे में मेरठ तक ट्रेनों का संचालन होने पर किराया कम किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग ट्रेन का सफर करें।
Discussion about this post