गाजियाबाद। एक युवक का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह धर्म विशेश पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पूरा मामला रफीकाबाद का है। यहां रहने वाला आयान कुरैशी की मीट शॉप है। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। कुछ अन्य युवक भी उसके साथ खड़े हैं, जबकि कोई व्यक्ति उसके आगे माइक लगाकर सवाल पूछ रहा है। बाकी के युवक उसकी बात पर हंसते हुए मौन स्वीकृति देते दिख रहे हैं। युवक का कहना है कि इंशा अल्लाह इस्लाम जिंदा था, जिंदा है और जिंदा ही रहेगा। ये क्या हैं हिन्दू, ये कीड़े-मकौड़ों की तरह मसल जाएंगे। कौन से देश में हैं हिन्दू? वो सिर्फ इंडिया तक ही सीमित हैं। सभी मीट फैक्ट्रियां हिंदुओं की हैं। मुसलमानों का नाम जोड़कर उन्हें बंद कर रहे हो। प्रयागराज का नाम बदल दिया। तुम्हारी सरकार है तुम कुछ भी रख दो। जिस दिन सरकार हमारी आएगी, उस दिन सब सफा हो जाएगा।
भैंस-मुर्गों की भी रक्षा करो
अयान कुरैशी ने वीडियो में कहा, मेरी मुर्गे की दुकान है। साल में छह महीने बंद रहती है। कभी करवाचौथ तो कभी कोई त्यौहार। हमारे रमजान आते हैं, हम तो नहीं कहते कि शराब बंद कर दो। आप गाय की रक्षा कर सकते हो तो फिर भैंस-मुर्गों की भी रक्षा करो।
पुलिस कर रही पूछताछ
एसीपी नरेश कुमार ने बताया वीडियो संज्ञान में आया है। थाना मसूरी में आयान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके बाद विधिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Discussion about this post