गाजियाबाद। अगरबत्ती की फैक्ट्री में अचानक लगी आग ने देखते ही देखते भीशण रूप ले लिया। लपटें और धुआं उठता देख आसपास इलाके के तमाम लोग मौके पर जा पहुंचे। मामले की जानकारी पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटेभर की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो सका है।
लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की सेवा धाम पुलिस चौकी क्षेत्र में कृष्णा विहार कॉलोनी में एक धूप और अगरबत्ती बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गई। धूआं उठता देख पूरा इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि सूचना मिलने के तकरीबन आधा घंटे बाद दो फायर टेंडर मय फायर सर्विस यूनिट लोनी फायर स्टेशन से रवाना हुए और एक फायर टेंडर साहिबाबाद फायर स्टेशन से भी घटनास्थल के लिए रवाना करने की मांग की गई। तीनों फायर टेंडर के साथ फायर सर्विस यूनिटस ने मौके पर पहुंचे। जहां देखा कि लगभग 100 वर्ग मीटर में बने दोमंजिला भवन के भू एवं प्रथम दोनों तलों पर आग लगी हुई है। पहुंच मार्ग अत्यन्त खराब होने के कारण फायर टेंडर घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर खड़ा करके वहीं से होज लाईन बिछाकर पम्पिंग कार्य शुरू करके आग को बुझाना शुरू किया गया। इस अग्निकांड में किसी भी व्यक्ति आदि को कोई हानि नहीं पहुंची है।
गमीनत रही कि नहीं हुई जनहानि
दमकल विभाग के अफसरों का कहना है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि माल काफी जला है लेकिन समय रहते आग पर काबू पाते हुए काफी माल बचाया भी गया है। आग लगने के बाद फैक्ट्री का स्टाफ बाहर निकल गया था।
Discussion about this post