गाजियाबाद। प्रदूषण की वजह से जिले की हवा भी अब लगातार खराब होती जा रही है। गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स 341 बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। हवा खराब होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गाजियाबाद के अलावा देश की राजधानी दिल्ली नोएडा फरीदाबाद सहित तमाम एनसीआर इलाकों में हवा की क्वालिटी बेहद खराब है।
प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल दो दिन के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। यहां लोधी रोड 438, जहांगीरपुरी491, पुरम में 486, प्ळप् एयरपोर्ट (टी 3) के आसपास के लेवल 473 सबसे खराब स्थिति में दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार नोएडा में एक्यूआई 413 गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। जबकि हरियाणा फरीदाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में है। लगातार खराब हो रही हवा से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हवा में प्रदूषण होने की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत सांस और दिल के मरीजों को हो रही है।
स्कूलों की दो दिन छुट्टी
दिल्ली में लगातार बढ़ रही प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने प्रयास करना शुरू कर दिया है। जिन जगहों पर एक्यूआई लेवल बेहद खराब है उन जगहों पर पानी का छिड़काव करके हालत को सामान्य करने का प्रयास किया जा। वहीं प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार और शनिवार को राजधानी के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय बंद करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि शिक्षक विद्यालयों में आएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि दिल्ली में कंस्ट्रक्शन के कामों पर भी कुछ दिन के लिए रोक लगाई है।
दिल्ली में डीजल वाहनों पर प्रतिबंध
प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में आने वाले डीजल वाहनों पर कुछ दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। साथी यात्रियों के आने-जाने के लिए ट्रेनों की भी संख्या बढ़ा दी है। इसके अलावा दिल्ली में गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में गैर-ज़रूरी निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाई गई है।
Discussion about this post