50 हजार के इनामी गैंगस्टर को मुंबई से गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद: जिले की थाना विजयनगर थाना पुलिस ने 50000 के इनामी गैंगस्टर बदमाश को मुंबई से गिरफ्तार किया है। गाजियाबाद जिले में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद गैंगस्टर राजू उर्फ धर्मवीर मुंबई में छुप कर रह रहा था।

राजू उर्फ धर्मवीर गाजियाबाद जिले के प्रताप विहार थाना क्षेत्र के विजयनगर का रहने वाला है। वह अपने साथियों के साथ जिले में चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देता था। जिसकी वजह से उसे पर 50000 का इनाम घोषित किया गया। राजू उर्फ धर्मवीर की तलाश में पुलिस पिछले काफी दिनों से थी। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस एवं मुखबिर की सूचना पर राजू उर्फ धर्मवीर को मुंबई के थाना वरली इलाके के समर पार्क से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार इनामी गैंगस्टर को पुलिस गाजियाबाद लेकर आई है जहां कार्रवाई की जा रही है।

धर्मवीर पर दर्ज है जिले में 13 मुकदमें
गिरफ्तार राजू और धर्मवीर पर विजयनगर थाने में चोरी व छेड़छाड़ के पांच, नगर कोतवाली में तीन, थाना इंदिरापुरम में चोरी के दो और कवि नगर थाने में भी चोरी के तीन चोरी मुकदमें दर्ज हैं। राजू उर्फ धर्मवीर पर 17 जून को तत्कालीन नगरकोट वाली पुलिस द्वारा चार मुकदमों की वजह से 50000 का इनाम और गैंगस्टर घोषित किया था।

पूछताछ में बोल राजू उर्फ धर्मवीर
मुंबई से हुई गिरफ्तारी के बाद राजू और धर्मवीर ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देता था। लूट व चोरी के समान को बेचकर जो पैसा मिलता था। उसे वह लोग अपने शौक पूरा करने में इस्तेमाल करते थे। लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद जब पुलिस ज्यादा सक्रिय हुई तब मैं कुछ दिनों के लिए मुंबई में छिप कर रहने लगा। उसने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही पुलिस के डर से मुंबई चलाया था।

Exit mobile version