गाजियाबाद। नोटों की गड्डी दिखाकर महिलाओं से उनके जेवरात लेकर ठगी करने वाली महिला ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके गैंग की दो अन्य महिलाओं की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे गैंग को पकड़ लिया जाएगा।
साहिबाबाद के बृजविहार में रहने वाली सुनीता को गिरोह की महिलाओं ने 500 के नोट लगी कागज की गड्डी से बहलाकर सोने की चेन, कानों के कुंडल और 2500 रुपये ले लिए। जबकि इसके बाद वह बेसुध हालात में परिजनों को कॉलोनी में घूमती मिलीं। लिंक रोड पुलिस ने 19 दिनों बाद इस घटना का मुकदमा दर्ज किया। जबकि जांच के बाद गिरोह की एक सदस्य कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया। उससे कागज की गड्डी और नकदी बरामद की है।
11 अक्टूबर को हुई थी वारदात
बृजविहार डी-ब्लॉक में रहने वाले नारायण राव ने बताया कि पत्नी सुनीता को 11 अक्तूबर की शाम साढ़े सात बजे सब्जी खरीदने के दौरान दो महिला और एक युवती ने 500 के नोट लगी गड्डी दिखाकर फंसा लिया। गिरोह ने उन्हें डेबिट कार्ड देने का लालच दिया। आरोप है कि महिलाओं ने उन्हें जाल में फंसाकर धोखे से सोने की चेन, कानों के कुंडल व ढाई हजार रुपये लेकर भाग गई थी।
ठग हिरासत में साथियों की तलाश जारी
गिरोह की एक महिला अपना नाम कृष्णा बोल रही ही थी। सुनीता बेहोशी हालत में परिजनों को मिली थीं। उन्होंने तुरंत डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी लेकिन लिंक रोड पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय उन्हें जांच का आश्वासन देकर घर भेज दिया। मंगलवार को पुलिस ने गिरोह की सदस्य कृष्णा पत्नी धर्मा निवासी राजौरी गार्डन दिल्ली को गिरफ्तार किया है। उससे दूसरी सदस्य और किशोरी के बारे में पूछताछ हुई है। एसीपी भास्कर वर्मा का कहना है कि भागी हुई दूसरी महिला की लोकेशन ट्रेस कर रहे हैं।
Discussion about this post