गाजियाबाद। डासना मसूरी में मीट एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी इंटरनेशनल एग्रो फूड पर इनकम टैक्स ने छापा मार कार्रवाई की है। छापेमारी में इनकम टैक्स के 20 अधिकारी और 40 पुलिस के जवान शामिल है। फैक्ट्री का गेट बंद कर इनकम टैक्स की टीम दस्तावेज और अन्य कर रही है।
भोजपुर के रहने वाले हाजी यासीन कुरैशी की मीट फैक्ट्री डासना मसूरी में है। इनकम टैक्स से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इनकम टैक्स में खामियां पाए जाने पर छापे मार कार्रवाई की जा रही है। मीट फैक्ट्री के अलावा गाजियाबाद और मुंबई के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। हाजी कुरैशी की फैक्ट्री से मीट विदेश के लिए एक्सपोर्ट किया जाता है। यासीन कुरेशी मुंबई में अपने परिवार के साथ रहते हैं, इस फैक्ट्री को उनका बेटा हाजी जावेद संभालता है।
सूत्रों ने बताया कि हाजी कुरैशी के मुंबई स्थित ऑफिस में भी इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। इनकम टैक्स को लगातार सूचना मिल रही थी की हाजी कुरैशी द्वारा इनकम टैक्स में गड़बड़ी की जा रही है। फिलहाल अभी गाजियाबाद और मुंबई में भी छापे मार करवाई जा रही है।
गाजियाबाद-मुंबई में एक साथ हुई छापेमारी
प्रधान आयकर आयुक्त कानपुर शिशिर झा और मुख्य आयकर आयुक्त गाजियाबाद शुचिष्मता पलई के निर्देशन में इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने बताया कि गाजियाबाद और मुंबई के ठिकानों पर भी छापेमारी कर सर्चिंग की जा रही है। गाजियाबाद के मसूरी में मीट फैक्ट्री पर छापेमारी के दौरान 50 अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल है। छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स की टीम एकाउंट्स व अन्य दस्तावेज तलाश रहे हैं।
विदेश के लिए होता है मीट सप्लाई
हाजी कुरैशी की इंटरनेशनल एग्रो फूड नाम से कंपनी है। यहां भैंसों के मीट को एक्सपोर्ट कर बड़े शहर और विदेशों में भेजा जाता है। यह फैक्ट्री करीब 40 से 45 बीघे में बनी हुई है। फैक्ट्री में स्लॉटर हाउसिंग भी है जिसमें बड़ी संख्या में पशुओं का कटान किया जाता है। इनकम टैक्स की छापेमारी से जिले के उन फैक्ट्री में भी हड़कंप मचा हुआ है।
Discussion about this post