गाजियाबाद। बाइकर्स गैंग ने एक बार फिर आधी आबादी से लूटखसोट शुरू कर दी है। दूध लेकर लौट रही महिला का बाइकर्स ने कुंडल झपट लिया। वारदात को अंजाम देकर दोनों वहां से भाग निकले। वहीं पूरा घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरे में आ चुका है।
बृजविहार सी-ब्लॉक निवासी दीपक कुमार के अनुसार, उनकी 61 वर्षीय मां निर्मल देवी सोमवार शाम बेल मंदिर के पास दुकान पर दूध लेने गई थीं। वहां से वो पैदल लौट रही थीं। बेल कॉलोनी के गेट के पास पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए। उन्होंने बाइक की स्पीड धीमी की। पीछे बैठे बदमाश ने बड़े आराम से वृद्धा के कान से सोने के कुंडल छीने और फरार हो गए। वृद्धा उनके पीछे भागीं, लेकिन वे फरार हो चुके थे। झपट्टा लगने से उनका कान चोटिल हो गया। इस मामले में थाना लिंक रोड में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
मोबाइल लुटेरा भीड़ ने पीटा
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में भी बाइक सवार बदमाश ने ई-रिक्शा चालक से मोबाइल लूट लिया। इंद्रापुरी कॉलोनी निवासी चंद्रशेखर ने बताया, सोमवार शाम कॉलोनी की पार्किंग में ईरिक्शा खड़ा करने के बाद वो मोबाइल पर बात करता हुआ पैदल जा रहा था। तभी बाइक सवार बदमाश आया और फोन छीनकर भागने लगा लेकिन हड़बड़ाहट में बदमाश बाइक सहित नीचे गिर गया। इसी दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई करके पुलिस को सौंप दिया।
दो दिन पहले गई थी युवती की जान
गाजियाबाद में बाइक सवार लुटेरों ने आटो में जा रही युवती का मोबाइल छीनने की कोशिश की थी। छीना-झपटी के दौरान युवती आटो से गिरकर काफी दूर घिसटती हुई गई थी। बाद में उसकी मौत हो गई थी। हालांकि लुटेरा भी तलाशकर पुलिस के एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। बावजूद इसके पुलिस चौकसी बरतने समेत इन लुटेरों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है।
Discussion about this post