दिल्ली के साथ नोएडा गाजियाबाद में भी जहरीली हो रही हवाएं, रैली निकालकर किया जागरूक

गाजियाबाद। जैसे-जैसे सर्दी का मौसम करीब आ रहा है वैसे-वैसे दिल्ली एनसीआर इलाके में हवा जहरीली होती जा रही है। दिल्ली एनसीआर सटे गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, हापुड़ समेत कई शहरों की हवा का एक्यूआई लेवल गिरता जा रहा है। जिस शहर के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पर्यावरण मंत्री की देखरेख में यहां रेड लाइट आन गाड़ी आफ अभियान को लेकर रैली भी निकाली गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गाजियाबाद के लोनी में हवा का एक्यूआई लेवल 319,नोयडा एक्यूआई लेवल बढ़कर 322 पहुंच गया है जो कि खराब स्थिति में है। इसके अलावा एनसीआर से सटे बागपत में 250, मेरठ 293, मुजफ्फरनगर न्यू मंडी में 228 और हापुड़ में एक्यूआई 258 तक पहुंच गया है। जिससे बुजुर्गों और बच्चों को दिक्कत हो रही है।

दिल्ली की हवाओं में भी सुधार नहीं
दिल्ली की हवाएं भी लगातार जहरीली हो रही है यहां भी कोई सुधार नहीं हुआ है। सफर इंडिया के अनुसार इंडिया गेट, कर्तव्य पथ और लोधी रोड के आसपास वह गुणवत्ता सूचकांक (।फप्) 322 श्बहुत खराबश् श्रेणी में दर्ज़ किया गया। इसके अलावा जहांगीरपुरी 412 एक्यूआई,नेहरू नजर 403 एक्यूआई,न्यू मोती बाग 375 एक्यूआई, मुंडका 392 एक्यूआई, मरेगा 370 एक्यूआई, सोनिया विहार 352 एक्यूआई, वजीरपुर 36 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

डीजल बसें रोकने का प्रयासः मंत्री
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा 1 नवंबर से दिल्ली के बाहर से जो डीजल से चलने वाली बसें आती हैं। उन्हें रोकने का प्रयास किया जा रहा है। अगले 15 दिन काफी महत्वपूर्ण हैं। उसको लेकर हम नज़र बनाए हुए हैं। उसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं। वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए आज चंदगीराम अखाड़ा रेड लाइट पर रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ जागरूकता अभियान चलाया गया। दिल्ली के लोगों से हमारी अपील है कि रेड लाइट पर अपनी गाड़ी का इंजन बंद रखें और पर्यावरण को बेहतर बनाने में अपना सहयोग दें।

Exit mobile version