संयुक्त अस्पताल में मिली लापरवाही, डिप्टी सीएम ने सीएमएस को फटकारा

गाजियाबाद। यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर गाजियाबाद पहुंचे। जिले में पहुंचे डिप्टी सीएम का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सबसे पहले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने संजय नगर स्थित जिला संयुक्त अस्पताल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अलग-अलग मरीजों से बातचीत करके अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की। डिप्टी सीएम ने मरीजों से पूछा कि उन्हें पर्याप्त दवाई मिल रही है या नहीं। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में अनुपस्थित डॉक्टर राहुल वर्मा और अस्पताल में गंदगी को देखकर डिप्टी सीएम का पर चढ़ गया। जिसके चलते उन्होंने सीएमएस विनोद चंद पांडेय को फटकार लगाई। साथी ही सीएमएस को निर्देश दिए गए हैं कि अस्पताल में किसी भी तरह की अवस्था ना हो। डिप्टी सीएम ने यह भी निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ कोई भी डॉक्टर या कर्मचारी दरबार ना करें और ना ही उनसे कोई पैसे की वसूली की जाए। किसी भी कर्मचारी या डॉक्टर की शिकायत मिलती है तो उसे पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।

मेरठ मंडल के के अधिकारियों की समीक्षा बैठक
संजय नगर स्थित जिला संयुक्त अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मेरठ मंडल के सभी जिलों के सीएमओ, सीएमएस और सीएचसी प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में डिप्टी सीएम ने समीक्षा बैठक में डेंगू और संक्रामक रोगों के नियंत्रण के लिए की जा रही कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। बैठक में कुछ अधिकारियों ने संक्रामक रोग नियंत्रण में अभियान में नगर निगम के सहयोग न करने की बात कही थी। जिस पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि नगर निगम से बात की जाएगी। डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण व आम जनमानस तक सभी योजनाओं का लाभ हम लोगों को दिलवाने की आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

डिप्टी सीएम ने पौधारोपण भी किया
गाजियाबाद पहुंचे डिप्टी सीएम ने जिला संयुक्त अस्पताल संजय नगर, गाजियाबाद में पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौध रोपण भी किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि पौधे प्रकृति का सौंदर्य होने के साथ ही प्राण रूपी वायु प्रदान कर वायुमंडल के समस्त विकारों को अवशोषित करते है। पेड़ पौधे ही जीवन का आधार है। इसलिए हम सबको पौधे जरूर लगाने चाहिए।

Exit mobile version