गाजियाबाद। टमाटर के बाद आप प्याज ने लोगों को रुलाना शुरू कर दिया है। त्यौहारी सीजन शुरू होते ही प्याज की कीमत दोगुनी हो गई है। महंगाई की मार से आम लोगों को रसोई चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों की माने तो यहां कुछ दिन पहले प्याज 30 से ₹35 रुपए किलो बिक रही थी लेकिन अब वही प्याज 80 से 90 रुपए बेची जा रही है। अचानक महंगी हुई प्यास से लोगों की रसोई का बजट बिगड़ दिख रहा है। इससे पहले टमाटर ने भी खूब महंगा बिका था तब भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब 10 दिन में ही प्याज ने दोगुनी कीमत पकड़ ली है। अचानक प्याज के महंगे होने के पीछे क्या वजह है यह अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि सब्जी विक्रेता कैश लग रहे हैं कि बारिश ज्यादा होने की वजह से प्याज की फसल खराब हुई है जिसकी वजह से महंगाई झेलनी पड़ रही है।
इस वजह से बढ़ रही है प्याज पर महंगाई
सब्जी विक्रेताओं ने बताया की बाजार में प्याज की कमी है। जिसका असर देखने को मिल रहा है। सर्दी का मौसम स्टार्ट होते ही प्याज की डिमांड बढ़ जाती है। नया प्याज आने में अभी थोड़ा समय लगेगा तब जाकर कहीं हालात सामान्य होंगे। दुकानदारों का मानना है पहाड़ी क्षेत्र से प्याज की कमवा हो रही है इधर त्यौहारी सीजन शुरू होने की वजह से भी प्याज महंगा होने की आशंका जाता रहे हैं। गाजियाबाद के अलावा एनसीआर के तमाम शहरों में भी प्याज की महंगाई को लोग झेल रहे हैं।
शहर प्रदेशों में कितने रुपए बिक रहा प्याज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बढती प्याज की महंगाई को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि गाजियाबाद में 70 से 80 रुपए, नोएडा में 90 से 100 और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तरह से महंगाई है। इसके अलावा प्रदेशों की बात करें तो दिल्ली में 75 रुपए, उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश में 40,राजस्थान में 31, छत्तीसगढ़ 39, बिहार 41, महाराष्ट्र 46, पंजाब 70 केरल और मेघालय में ₹60 किलो प्याज की कीमत बताई जा रही है। रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि अब से कुछ दिन पहले इन शहरों में प्याज की महंगाई आदि थी और अब त्यौहारी ही सीजन शुरू होते ही प्याज की कीमत दो गुनी हो गई है।