गाजियाबाद। बिजनेस के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी का खुलासा होने पर एक व्यापारी ने कुछ लोगों पर गाजियाबाद जिले के कवि नगर थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा तक होने के बाद पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।
मामला कवि नगर क्षेत्र के लोहा मंडी के करबारी अनिल बंसल और राजीव चौधरी से जुड़ा हुआ है। लोहा मंडी के कारोबारी अनिल बंसल द्वारा कवि नगर थाने में दी गई तहरीर में बताया गया है। उन्होंने जगदीशपुर प्लांट से स्क्रैप खरीदने और साझेदारी करके व्यापार करने के नाम पर उनसे 10.65 करोड़ की धोखाधड़ी हुई है। अनिल बंसल ने कवि नगर थाने में तहरीर देकर राजीव चौधरी और उनके बेटे आदित्य व अनिरुद्ध के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज मुकदमे में अनिल ने बताया की उन्होंने अपने दो रिश्तेदारों द्वारा 21.25 करोड़ रुपए कवि नगर के रहने वाले बिजनेसमैन राजीव चौधरी को दिए थे। रुपए के बदले उन्हें 8176 टन माल न मिलकर 15 करोड रुपए के बिल का माल दिया गया। जो माल अनिल बंसल को मिला उसकी कीमत 10.50 करोड रुपए बताई जा रही है। इसके बाद राजीव चौधरी और उनके बेटों ने माल देना बंद कर दिया। रुपए मांगने पर धमकी भी। इसके बाद अनिल बसंल ने मुकदमा दर्ज कराया।
बिजनेस को लेकर दोनों लोगों में हुआ लेनदेन
अनिल बंसल का आरोप है कि जब उन्होंने राजीव चौधरी और उनके बेटों से अपने बकाया रुपए मांगे तो उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि राजीव चौधरी ने उनसे साझेदारी कर व्यापार करने की बात कही थी। अपनी बात से मुकर गए हैं और हम मेरे पैसे भी नहीं दे रहे हैं जिसकी वजह से मैंने कभी नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि राजीव चौधरी पर फैंस उनके रुपए वापस दिलवाए जाएं।
तथ्यों के आधार पर होगी कार्रवाई
बिजनेस के नाम पर धोखाधड़ी के मामले को लेकर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया व्यापारी अनिल बंसल द्वारा कवि नगर थाने में एक तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जांच में जो भी तथ्य निकाल कर आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा।