छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे के तहत आज शनिवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। आज राहुल गांधी ने कांकेर जिले के भानु प्रतापपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा आज देश में खदान, एयरपोर्ट, पोर्ट्स, अडानी जी को दिए जाते हैं। किसान के खिलाफ जो कानून बनाए गए वह कानून अडानी जी की मदद करते हैं। हिमाचल प्रदेश में सेब का पूरा व्यापार अडानी जी के हाथ में है। जम्मू-कश्मीर में भी सेब का पूरा व्यापार अडानी जी के पास है, वे जो भी करते हैं देश के 2-3 बड़े उद्योगपतियों के लिए करते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार बनते ही हमने दो घंटे में वो कर दिखाया जो भाजपा ने कहा था, कि ये नहीं हो सकता 26 लाख किसानों को 23 लाख करोड़ रुपए दिये गए, 5 लाख मजदूरों को 7000 रुपए दिए गए। राहुल गांधी आगे कहा कि सरकारें दो तरह की होती हैं एक सरकार होती है जो गरीबों, किसानों, बेरोजगार युवाओं को मदद करने में अपनी शक्ति लगा देती है। दूसरी सरकार होती है जो चुने हुए अरबपतियों, अडानी जैसे लोगों को मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ती। प्रधानमंत्री आकर बड़े-बड़े वादे करते हैं। सभी खातों में 15 लाख डालने की बात की थी। एक वादा उन्होंने पूरा नहीं किया। मैं मेरी पार्टी झूठे वादे नहीं करता हूं। मैं जो कहता हूं वहीं करता हूं। हमने पहले धान के लिए कहा था कि राज्य के किसानों को 2500 प्रति क्विंटल दाम मिलेगा और आज वही धान 2640 प्रति क्विंटल मिल रहा है। ये कुछ ही समय में 3 हजार हो जाएगा।
सरकार कराए जातिगत जनगणनाः प्रियंका
दमोह में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हम कह रहे हैं कि जातिगत जनगणना कराए। बिहार में जातिगत जनगणना कि गई है जिसके अनुसार वहां 84 प्रतिशत जनता ओबीसी व एससी है, लेकिन अगर आप नौकरियों में बड़े-बड़े पदों को देखेंगे कि इन समुदायों का प्रतिनिधित्व क्या है तो आप पाएंगे कि इतना प्रतिनिधित्व नहीं है। बीजेपी को जाति जनगणना से डर क्यों लगता है।
सीएम ने छेड़ा घोशणाओं का जिक्र
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए अपनी पार्टियों की खूबियां गिरना शुरू कर दी हैं। ऐसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के छत्तीसगढ़
दौरे को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा लोग उत्साह के साथ इंतजार कर रहे हैं। वे कुछ गारंटी (योजनाओं) की घोषणा कर सकते हैं।
Discussion about this post