गाजियाबाद। बुखार और डेंगू का कहर अभी भी जारी है। अब डेंगू की चपेट में आकर बीटेक फाइनल के छात्र की मौत हुई है। वहीं बुखार से भी एक मासूम की जान गई है। इधर, इन मौतों से अंजान स्वास्थ्य महकमे के अफसर मौके पर टीम भेजकर जांच की बात कह रहे हैं।
डेंगू से चार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि छात्र शशांक त्यागी (22) की मौत का मामला पांचवां है। शशांक पटेल नगर का रहने वाला था। उसके पिता जनेश्वर त्यागी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि पांच दिन पहले बुखार होने पर उसे नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद मैक्स अस्पताल में ले गए। वहां चौथी बार जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। लगातार प्लेटलेट्स गिरती चली गई और मौत हो गई।
बुखार से गई मासूम की जान
उत्तरांचल कॉलोनी निवासी गंगाराम के पोते को चार दिन से बुखार हो रहा था। परिजनों ने मरियम नगर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया था। जीटीबी अस्पताल ले जाते समय बच्चे की मौत हो गई। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधार का कहना है कि मामले की जानकारी की जा रही है। दोनों मामलों में इलाज की पूरी जानकारी मांगी गई है।
स्वास्थ्य विभाग मान रहा दो मौतें
डेंगू समेत बुखार से लगातार लोगों की जान जा रही है। गाजियाबाद ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश में इस वक्त बुखार का कहर है। वहीं गाजियाबाद का स्वास्थ्य महकमा केबिन से निकलकर मौके पर पहुंचने से कतरा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में अभी तक डेंगू से महज दो लोगों की मौत हुई है।
Discussion about this post