गाजियाबाद। अलमारी की चाबी बनाने आया शातिर उसमें रखा लाखों माल जेवर लेकर भाग निकला। परिवार की मौजूदगी में यह वारदात हुई और भुक्तभोगियों को इसकी जानकारी घंटेभर बाद हुई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और अब शातिर चोर की तलाश शुरू कर दी गई है।
गरिमा गार्डन में रहने वाले मोहम्मद इस्लाम के घर की अलमारी की चाबी कहीं हो खो गई थी। अलमारी में कपड़ों समेत जेवरात व घर का जरूरी सामान था। ऐसे में इस्लाम ने अपने बेटे समीर को चाबी बनाने वाले को बुलाकर लाने को कहा था। बताया जाता है कि चाबी बनाने वाला आया तो इस्लाम नमाज पढ़ने गए थे। घर पर बेटा समीर और पुत्र वधु बुशरा थे। चाबी बनाने वाला अपने काम में लगा था, जबकि बेटा और बहू दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए। कुछ देर युवक ने काम किया लेकिन अचानक चाबी मुड़ने का बहाना बनाकर कुछ समय बाद आने की बोलकर चला गया।
घंटेभर बाद हुई जानकारी
काफी देर तक चाबी बनाने वाला युवक नहीं लौटा तो समीर अलमारी के पास गया। लॉक हिलाया तो वो तुरंत खुल गया। भीतर देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त था। इतना ही नहीं अलमारी में रखी सोने की चार चेन, एक जोड़ी कंगन, सात अंगूठी, सात जोड़ी कानों के कुंडल, चार जोड़ी बाली, चार लॉकेट, गले का एक हार, चांदी की पायल, हथफूल गायब थे। भुक्तभोगियों के मुताबिक तकरीबन चार लाख रुपये का माल चोरी हुआ है।
सीसीटीवी फुटेज से कर रहे पहचान
एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं। ताकि चाबी बनाने वाले की तस्वीर दिख सके। इसके बाद उसकी तलाश की जाएगी। हालांकि अलमारी की चाबी बनवाने के दौरान परिवार के किसी न किसी सदस्य को वहां रहना चाहिए था।
Discussion about this post