गाजियाबाद। अंजान शख्स से फोन पर हुई दोस्ती और वीडियोकालिंग ने एक युवती की जिंदगी बर्बाद कर डाली। अंजान शख्स ने वीडियोकालिंग के दौरान युवती की अश्लील वीडियोज बना लीं। जबकि बाद में उन्हें वायरल कर दिया गया। मामले की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इंदिरापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती ने शिकायत में बताया कि उसकी कुछ दिनों पहले मुंबई के उत्कर्ष से फोन पर दोस्ती हुई थी। बातचीत में उत्कर्ष ने अपना नाम अंकित भी बताया था। इस बीच दोनों की वीडियो कॉल पर बात हुई। आरोप है कि शातिर ने युवती की अश्लील वीडियो तैयार कर ली। रिकॉर्डिंग के बारे में जब युवती को पता चला तो उसके पैरों तले जमीन निकल गई। युवती ने फोन पर बात करना बंद कर दिया तो अंकित उत्कर्ष ने उन्हें ब्लैकमेल कर वीडियो दोस्तों में वायरल कर दिया। इतना ही नहीं, युवती ने पिंक बूथ पर जाकर शिकायत की।
आरोपी बोला उठा ले जाऊंगा
पिंक बूथ पर शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी से संपर्क साधा तो वो बौखला गया। तहरीर के मुताबिक आरोपी ने युवती को कॉल की और कहा कि वो अपनी शिकायत वापस ले ले, वरना उसे घर से उठाकर ले जाएगा। आरोपी ने उसे जान से मारने समेत जिंदगी बर्बाद करने की धमकी भी दी। इस पर युवती सहम गई, हालांकि पुलिस ने उसे जल्द आरोपी की गिरफ्तारी और प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
महिला को अश्लील वीडियो भेजे
एक अन्य मामले में इसी कोतवाली इलाके में रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पति की मिठाई की दुकान पर बाबू यादव नाम का कर्मचारी है। वह मानवीय तौर पर पति से पूछकर बाबू को खाने के लिए बोल देती थीं। आरोप है कि बाबू ने इसका फायदा उठाकर उनसे अश्लील बातें शुरू कर दी। विरोध करने पर अश्लील वीडियो भी फोन पर भेजे। गंदे फोटो भेजकर उनके बारे में पूछता है। उन्होंने पति को पूरी घटना बताकर पुलिस को शिकायत दी। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि दोनों मामलों में आरोपियों को जल्द पकड़कर कार्रवाई होगी।
Discussion about this post