नई दिल्ली। राजधानी एनसीआर के लोगों को खराब हवा मुश्किल का सबब बनती नजर आ रही है। यहां लगातार हवा की गुणवत्ता शुक्रवार को भी खराब श्रेणी में रही। कर्तव्य पथ, इंडिया गेट और लोधी रोड, प्रगति मैदान समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 249 ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज़ किया गया है।
इसके अलावा सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार गुरुग्राम में औसत AQI 252, नोएडा में 208, धीरपुर में 269, लोधी रोड पर 218 दर्ज किया गया। AQI पैमाने के मुताबिक 0 और 50 के बीच वायु गुणवत्ता ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’ है। 101 और 200 ‘मध्यम’, 201 और 300 ‘खराब’, 301 और 400 ‘बहुत खराब’, और 401 और 450 ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही जहरीली हवा से सरकार भी चिंता में है और सरकार लगातार जहरीली दवाओं से बचने के लिए प्रयास कर रही है।
रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ कैंपेन शुरू
–दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा ने जो डेटा आ रहा है उसके अनुसार दिल्ली में AQI में PM10 की मात्रा कम हो रही है और PM2.5 की मात्रा बढ़ रही है। इसका मतलब गाड़ियों और बायोमास जलाने से होने वाले प्रदूषण की मात्रा बढ़ रही है। दिल्ली में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ कैंपेन शुरू किया गया है। इस कैंपेन से जल्द ही दिल्ली के लोगों को जारी हवा से राहत मिलेगी।