गाजियाबाद। बेकाबू ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई। वहीं ड्राइवर ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजे हैं। वहीं ट्रक नंबर के आधार पर उसके मालिक व ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।
हादसा मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर भोजपुर थाने के पास हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार वकील अहमद (30) और उसकी तीन वर्षीय पुत्री उमेरा गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने वकील को मृत घोषित कर दिया और उमेरा को गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया। देर रात उपचार के दौरान उमेरा ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद चालक मौके पर ट्रक छोड़कर भाग गया।
ससुराल जाने की थी तैयारी
भोजपुर गांव निवासी वकील अहमद श्रमिक थे। वकील अहमद बृहस्पतिवार को परिवार सहित मुरादनगर स्थित अपनी ससुराल जाने वाले थे। इससे पूर्व वकील अपनी तीन साल की पुत्री को साथ लेकर बाइक में पेट्रोल डलवाने मोदीनगर-हापुड़ मार्ग स्थित पंप पर गए। वहां से घर लौटते समय सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
परिवार के खेवनहार थे वकील
बताया जाता है कि वकील ही पूरे परिवार के खेवनहार थे। वह मजदूरी करके किसी तरह परिवार का पेट पाल रहे थे। वकील की मौत के बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया। वहीं एक ही परिवार में दो लोगों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में हर शख्स इस हादसे के बाद ट्रक चालक को कोसता नजर आ रहा है। एसीपी का कहना है कि ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
Discussion about this post