गाजियाबाद। आरएसएस की शाखा लगाने पर अब धमकियां मिलना शुरू हो गई हैं। गीताधाम मंदिर के पीछे स्थित पार्क में चिट्ठी के जरिये धमकी मिली है। चिट्ठी में साफ लिखा है कि अगर यहां शाखा लगी तो बहुत बुरा होगा। मामले की तहरीर पर इंदिरापुरम थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वसुंधरा के सेक्टर पांच में स्थित इस पार्क में रोजाना तमाम लोग टहलने और खुली हवा में सांस लेने आते हैं। सुबह व शाम को यहां भीड़ रहती है, कोई योगाभ्यास करता है तो कोई पैदल टहलता दिखता है। इसी पार्क में आरएसएस की वीर शिवाजी शाखा भी लगती है। अब इस शाखा का अंदरखाने विरोध शुरू हो गया है। पार्क में धमकी भरे पत्र मिले हैं, इन पर लिखा है कि यहां शाखा लगाई गई तो अंजाम बहुत बुरा होगा। शाखा को पूरी तरह से बंद करने का दबाव पत्र में बनाया गया है। वहीं डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की तस्वीर भी पत्र के साथ वहां रखी गई है। यह भी लिखा गया है कि तुम लोगों के साथ में भगवा झंडा यहां न लग जाए। मामले की तहरीर पर पुलिस ने धमकी देने का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया है। जबकि इसके बाद पत्र लिखने और यहां फेंकने वाले की तलाश की जा रही है।
सफाई करते वक्त मिले छह पत्र
आरएसएस वर्कर वाईपी सिंह ने बताया, 22 अक्टूबर को जब कुछ स्वयंसेवक पार्क में सफाई करने के लिए गए तो वहां डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के फोटो के साथ कुछ पत्र पड़े हुए मिले। इन पत्रों में लिखा था कि अगर ये शाखा लगनी बंद नहीं की तो इस पार्क में बहुत बुरा हो जाएगा। तुम लोगों के साथ में भगवा झंडा यहां लग न जाए। पत्र में भगवा झंडे को आतंकवादी कहकर संबोधित किया हुआ था। इस तरह के कुल छह पत्र पार्क में पड़े हुए थे।
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
पुलिस अब पार्क के आसपास की बिल्डिंगों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। ताकि पत्र लाने और यहां फेंकने वाला ट्रेस हो सके। वहीं दूसरे पहलू पर पुलिस इसे किसी खुराफाती तत्व की शरारत भी मान रही है। ताकि दहशत का माहौल बन सके। हालांकि पुलिस ने फिलहाल पत्र फेंकने वाले की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। वहीं बेखौफ होकर शाखा लगाने को भी कहा गया है।
Discussion about this post