गाजियाबाद। उधारी के पांच लाख रुपये न लौटाने के लिए युवक ने क्रिकेटर रवि शर्मा की हत्या की साजिश रच डाली। दशहरे पर इस घटना को अंजाम दिया जाना था। पुलिस ने आरोपी समेत उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो पिस्टल व कारतूस भी बरामद हुए हैं।
क्राइमब्रांच ने अंकित व गौरव नाम के युवकों को पकड़ा है। इनके पास से टीम ने दो पिस्टल समेत कारतूस बरामद किए। पिस्टल मेरठ से खरीदी गई थीं। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अंकित त्यागी निवासी आदर्शनगर नंदग्राम और दूसरे ने गौरव निवासी प्रताप बिहार सेक्टर 11 बताया। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया आरोपियों ने कबूला है कि अंकित ने गाजियाबाद के सिहानी गेट निवासी क्रिकेटर रवि शर्मा से पांच लाख रुपये उधार लिए थे। रवि ने रकम वापसी का दबाव बनाया तो अंकित ने अपने दोस्त गौरव को यह बात बताई। गौरव ने रवि को ठिकाने लगाने की योजना बनाई, जबकि दशहरे पर उसे अमलीजामा पहनाने की तैयारी कर ली गई। इसके लिए पिस्टल और कारतूस भी खरीदे गए। दोनों इस वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
12वीं पास है शातिर अंकित
पुलिस के मुताबिक अंकित 12वीं पास है, उसका नंदग्राम क्षेत्र में ही वॉटर प्लांट है और फाइनेंस का काम भी करता है। गौरव एक कुरिअर कंपनी में नौकरी करता है। पूछताछ में अंकित ने बताया रवि के रुपये का इंतजाम नहीं होने के कारण वह परेशान था। इस संबंध में उसने अपने साथी गौरव से बात की तो उसने बताया कि रुपये नहीं लौटाने का एक ही तरीका है रवि की हत्या। अंकित इस बात पर सहमत हो गया और दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची। गौरव को उसने हत्या के लिए सुपारी भी दी थी।
हत्याकांड में जेल जा चुका है गौरव
एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि दोनों आरोपियों पर चार मुकदमे दर्ज हैं। अंकित त्यागी पर कौशांबी थाने में गैंबलर एक्ट का मुकदमा दर्ज है जबकि गौरव ने वर्ष 2018 में सिहानी गेट क्षेत्र में बागेश की हत्या कर दी थी। इस मामले में वह जेल गया था और वर्तमान में जमानत पर है। जमानत समेत केस की पैरवी के लिए उसे रकम की जरूरत थी, इसीलिए उसने अंकित को रवि की हत्या का सुझाव दिया। इसके एवज में रुपये भी मांगे तो अंकित को सौदा सस्ता लगा। पांच लाख रुपये भी बच जाते, जबकि गौरव का भी काम चल जाता। ऐसे में दोनों कत्ल की वारदात को अंजाम देने के लिहाज से निकले थे।