गाजियाबाद। रावण दहन के दौरान मोदीनगर में दो सांडों ने जमकर उत्पात मचाया। दोनों के बीच तकरीबन आधा घंटे तक लड़ाई चली, इससे रामलीला मैदान में अफरातफरी बनी रही। पुलिस ने बमुश्किल सांडों को खदेड़ा, तब कहीं जाकर रावण दहन किया गया।
सांडों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल मोदी नगर के गोविन्दपुरी कॉलोनी स्थित महर्षि इंटर कॉलेज के मैदान में रावण व कुम्भ करण का दहन किया जाता है। मंगलवार शाम को रावण व कुंभ करण के दहन की तैयारी की जा रही थी। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी। जहां पर रावण और कुम्भ करण के पुतले लगाए गए थे। वहां से भीड़ दस फीट की दूरी पर थी। मंगलवार शाम साढे छह बजे के आसपास अचानक जिस स्थान पर पुतले रखे गए थे। वहां पर अचानक पांच सांड आ गए और उत्पात मचाने लगे और लड़ने लगे। इस दौरान मैदान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पहला सांड कभी दूसरे को खदेड़ता हुआ ले जाता तो कभी दूसरा सांड पहले को खदेड़ रहा था। दोनों मोर्चा बदलकर आपस में भिड़ रहे थे। ऐसे में पब्लिक भी खुद को बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगी। धूल का गुबार उड़ता रहा और सांडों का आतंक लगातार बढ़ता चला गया। काफी देर तक पुलिस भी तमाशबीन बनी रही लेकिन अफसरों की अनुमति मिलने के बाद पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल इन सांडों को वहां से खदेड़ा। इस दौरान सांड पुलिसकर्मियों पर भी हमलावर हो रहे थे लेकिन पुलिसकर्मियों की संख्या ज्यादा होने के कारण सांड वहां से भाग निकले। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली और श्रीराम व रावण के युद्ध का लीलामंचन देखा। जबकि बाद में रावण का पुतला आग के हवाले कर दिया गया।
अखिलेश ने उठाए सिस्टम पर सवाल
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पोस्ट करके लिखा है कि प्रशासन का कार्य मेलों के लिए न केवल अनुमति देना बल्कि सुरक्षा व्यवस्था देखना भी होता है। यदि मेले में खुले घूमते हुए अन्ना पशु मेला प्रशासन और पुलिस को नहीं दिख रहे हैं तो उन असामाजिक तत्वों से जनता की सुरक्षा कैसे होगी जो दिखते भी नहीं हैं। जनता की हिफाजत करना सरकारों का सबसे संवेदनशील कर्तव्य होता है।
गाजियाबाद में देर रात तक रही धूम
गाजियाबाद में दशहरे की धूम देर रात तक रही। विभिन्न स्थानों पर मेले लगाकर रावण के पुतले जलाए गए। अलग-अलग सोसाइटियों में भी लोगों ने बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का सामूहिक रूप से दहन किया। साथ ही अच्छाई के पथ पर चलने का संकल्प भी लिया गया। इंदिरापुरम, कौशांबी, वैशाली, वसुंधरा आदि इलाकों में देर रात तक आतिशबाजी होती रही। बिल्डिंगों को भी सजाया गया। कविनगर रामलीला मैदान में सांसद जनरल वीके सिंह ने रिमोट का बटन दबाकर रावण, मेधनाद व कुंभकर्ण के पुतलों में आग लगाई। इस दौरान कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा, डीएम राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
Discussion about this post