हापुड़। बाइक की साइड लगने को लेकर दो युवकों के बीच हुई कहासुनी इतना तूल पकड़ गई कि एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है। भारी मात्रा में पुलिस बल वहां तैनात कर दिया गया है। वहीं कुछ हमलावरों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
मामला बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के लुहारी का है। पुलिस के मुताबिक लुहारी निवासी इरशाद मंगलवार की देर शाम बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के ही रहने वाले दो युवक अपने तीन साथियों के साथ मुख्य बाजार में एक ठेले पर समोसे खा रहे थे। जिनमें से एक युवक से इरशाद की बाइक टकरा गई। इसी विवाद ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान इरशाद सड़क पर गिर पड़ा और उसे सिर में गंभीर चोट लगी और वह बेहोश हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने इरशाद को गढ़ सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सूचना मिलने पर एसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी राजकुमार अग्रवाल समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने कुछ युवकों हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
नशे में बताए जा रहे हमलावर
बताया जाता है कि हमलावर युवक शराब के नशे में थे। इसी कारण मामला तूल पकड़ गया। वहीं बाइक की साइड लगने के बाद इरशाद ने भी उनसे कहासुनी के दौरान बात खत्म करने की नहीं सोची। नतीजतन नौबत मारपीट तक आ गई और देखते ही देखते युवकों ने एकराय होकर उसे जमीन पर पटककर पीटना शुरू कर दिया। उसे इतना पीटा गया कि मौके पर वह अचेत हो गया। यह देख हमलावर युवक वहां से भाग निकले। जबकि बाद में पुलिस उसे अस्पताल ले गई।
माहौल शांत, पुलिस तैनात
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, ताकि मौत की वजह का पता लग सके। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा कायम किया जाएगा। फिलहाल इलाके का माहौल शांत है, अहतियात के तौर पर पुलिस लगा दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। किसी तरह का विवाद करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
Discussion about this post