इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से छह बीघा जमीनी के विवाद को लेकर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी दादी और सौतेले चाचा की निर्मम हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने सौतेली चाचा को दौड़ा कर गोली मारी।
घटना इटावा जिले के भरथना कोतवाली क्षेत्र के ढुलबजा गांव की है। यहां के रहने वाले सत्यवीर नाम का एक युवक कर सवार बदमाशों के साथ खेत पर पहुंचा। सत्यवीर ने सौतेले चाचा अमित पर फायरिंग कर दी। जैसे तैसे अमित अपने घर पहुंचा जहां सत्यवीर की मां ने उसे गुनाह करने से रोका तो उसने अपनी दादी रामपूर्ति के पेट में गोली मार दी। दादी को गोली मारने के बाद सत्यवीर फिर से अमित का पीछा करने लगा और उसे भी दौड़कर गोली मार दी। जिससे अमित की मौत हो गई। सौतेल चाचा अमित की हत्या करने के बाद घर लौटे सत्यवीर ने देखा कि उसकी दादी तड़प रही है, तो उसने फावड़े से दोबारा वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद सत्यवीर मौके से फरार हो गया।
भट्ठे को जमीन देने पर गुस्साया सत्यवीर
सत्यवीर के चाचा अमित और शिव कुमार ने एक भट्ठे को अपनी जमीन उठा दी थी। जमीन भट्ठे को देने की जानकारी सत्यवीर को नहीं दी गई। जिससे में बौखला गया और दादी और चाचा की हत्या कर डाली।
डीएम-एसएसपी ने किया मुआयना
डबल मर्डर के बाद डीएम एसएसपी,एसपी देहात और सीओ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया घटना का खुलासा करने के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को जो लगाया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Discussion about this post