मैं भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ता हूं मेरे खिलाफ 24-25 केस दर्ज हैंः राहुल

तेलंगाना। तेलंगाना में कांग्रेस की विजयभेरी यात्रा के दौरान दूसरे दिन सांसद राहुल गांधी ने जगतियाल व निज़ामाबाद के अरमूर में जनसभा की। जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा की तेलंगाना में अगर हमारी सरकार बनी तो जल्द से जल्द जातीय जनगणना कराई जाएगी। तब ओबीसी को पता चल जाएगा कि प्रदेश में उनकी आबादी कितनी है।

राहुल गांधी ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा प्रदेश में हल्दी किसानों को प्रति क्विंटल 12000 रुपये से 15000 रुपये का समर्थन मूल्य मिले। किसानों को उनकी हर फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 500 रुपये अधिक मिले। राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी यहां की चीनी फैक्ट्री को भी पुनर्जीवित करेगी। जगतियाल में यात्रा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह भी कहा जहां भी हम चुनाव लड़ते हैं। महाराष्ट्र हो, राजस्थान हो या असम हो वहां पर भाजपा की मदद करने के लिए एआईएमआईएम अपने उम्मीदवार खड़े कर देती है।

बच्चों को दी चाकलेट, बनाया डोसा
सांसद राहुल गांधी ने करीमनगर में कहा मेरा आपके साथ पारिवारिक रिश्ता है। चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीतने वाली है। हम जैसे ही जीतेंगे उसके बाद हमने जो गारंटी दी है वह पूरी की जाएगी। कांग्रेस पार्टी बीजेपी की तरह झूठे वादे नहीं करती ना ही नफरत की राजनीति करती है। विजयभेरी यात्रा के दौरान तेलंगाना में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बच्चे को अपने हाथ से चॉकलेट खिलाई। यात्रा के बीच राहुल गांधी लोगों के बीच पहुंचे। जहां उन्होंने एक दुकान पर डोोसा भी बनाया। राहुल ने कहा कि हम जनता से जुड़े नेता हैं। इसलिए हम जनता के बीच जाकर बात करते हैं।

पूरा भारत है मेरा घर
राहुल गांधी ने कहा भाजपा, एआईएमआईएम और बीआरएस तीनों ही पार्टियों मिली हुई है। मैं भाजपा के खिलाफ लड़ता हूं, मेरे खिलाफ 24-25 मामले हैं। मेरी लोकसभा सदस्यता भी निलंबित कर दी गई थी। उन्होंने मेरा घर छीन लिया। जब वो मेरा घर ले रहे थे तो मुझे अच्छा लगा। मैंने खुशी से घर वापस दे दिया। मुझे घर की जरूरत नहीं है। पूरा भारत ही मेरा घर है।

Exit mobile version