गाजियाबाद। शासन में दर्जा राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप के बेटे सिद्धार्थ कश्यप की स्कार्पियो गाड़ी का ट्रैफिक पुलिस ने चालान कर दिया। ट्रैफिक नियमों को दरकिनार करने के कारण यह चौथी बार कार्रवाई हुई है। इससे पहले भी सिद्धार्थ की गाड़ी के चालान कटे हैं लेकिन किसी भी चालान की भरपाई नहीं की गई है।
गोविंदपुरम इलाके में 18 अक्टूबर की दोपहर काले रंग की स्कार्पियो पहुंची थी। इसके शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी। ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी रोकी और उसका ऑनलाइन चालान करते हुए ढाई हजार का जुर्माना लगाया गया है। बताया जाता है कि उस वक्त सिद्धार्थ गाड़ी में नहीं थे। इधर, इस चालान प्रक्रिया की बात जगजाहिर हुई तो पता लगा कि सिद्धार्थ की गाड़ी पर पहले भी चालान हो चुके हैं। चूंकि मामला मंत्री से जुड़ा है, ऐसे में उसे सीज करने की हिम्मत पुलिस नहीं जुटा पा रही लेकिन लगातार ऐसा होने के कारण रूलिंग पार्टी की भी पब्लिक की नजर में सरेराह फजीहत हो रही है।
पहले भी हो चुके हैं चालान, भरा एक नहीं
ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोप में इसी स्कॉर्पियो के पूर्व में भी तीन बार चालान काटे जा चुके हैं। 26 फरवरी 2021 को नोएडा में पार्किंग रूल्स तोड़ने के आरोप में इस गाड़ी का 500 का चालान काटा गया था। इसके बाद 24 अक्टूबर 2021 को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीड गाड़ी दौड़ने पर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने 2000 रुपए का ऑनलाइन चालान काटा था। तीसरी कार्रवाई 11 मई 2023 को नोएडा के सेक्टर 62 इंडस्ट्रियल एरिया में हुई थी। ट्रैफिक पुलिस ने स्कॉर्पियो के शीशे पर काली फिल्म चढ़ाने के आरोप में 2500 रुपए का चालान काटा था। खासियत यह है कि एक भी चालान का जुर्माना अभी तक अदा नहीं किया गया है।
ओवरस्पीड भी दौड़ाई गई थी गाड़ी
बताया जाता है कि साल 2021 दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर इस गाड़ी को ओवरस्पीड दौड़ाया जा रहा था। ऐसे में उस वक्त भी चालान हुआ था। लगातार कार्रवाई हो रही है लेकिन न तो इस गाड़ी से काली फिल्म उतारी जा रही है और न ही जुर्माना भरा जा रहा है। गाड़ी सिद्धार्थ के नाम है लेकिन इसकी देखरेख कौन कर रहा है, यह स्पश्ट नहीं है। सिद्धार्थ इस गाड़ी पर चलते भी हैं या नहीं यह भी स्पश्ट नहीं है।
Discussion about this post