गाजियाबाद। मोेदीनगर में घर में घुसकर महिला की हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया तो इनके पास से महिला का मोबाइल समेत कुछ ज्वैलरी भी मिली है। ज्वैलरी कत्ल के बाद महिला के घर से लूटी गई थी।
लोनी थाना क्षेत्र की न्यू विकासनगर कालोनी निवासी तलाकशुदा गिरिजा देवी अपने भाई विनोद शर्मा व भतीजा आदित्य के साथ रहती थीं। तकरीबन ढाई साल पहले यह परिवार यहां आकर बसा था। बुधवार दोपहर गिरिजा की हत्या कर दी गई थी। पड़ोस की महिला वहां पहुंची तो खून से लतपथ लाश पड़ी मिली थी। घटनाक्रम के दौरान भाई-भतीजा काम पर गए हुए थे। इधर, पुलिस ने इसी इलाके में रहने वाले पंकज व अंकित कसाना को पकड़ लिया। दोनों ने पूछताछ में हत्या का गुनाह कबूल लिया।
इसलिए हुआ था हत्याकांड
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वो अक्सर शराब पीकर गिरिजा के घर के पास खड़े हो जाते और आपस में बातचीत करते थे। गिरिजा ने पिछले दिनों कई बार उनके साथ गलत व्यवहार किया और वहां से भगा दिया। इसी बात से दोनों बौखलाए हुए थे। नतीजतन योजनाबद्ध तरीके से घर में घुसे और गिरिजा से मारपीट की। उसने शोर ज्यादा मचाया तो गले पर चाकू से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।
झूठा निकला पुलिस का दावा, हुई थी लूट
वारदात वाले दिन पुलिस का दावा था कि महज हत्या हुई है लेकिन कुछ लूटा नहीं गया है। केवल कातिल महिला का मोबाइल अपने साथ ले गए हैं। जबकि पूछताछ में पता लगा कि आरोपियों ने कुछ ज्वैलरी भी लूटी थी। लूटा गया माल भी पुलिस ने आरोपियों से रिकवर किया है। फोन भी उनके पास ही बरामद हुआ। आरोपियों ने कबूला कि अंकित ने गले पर चाकू मारे थे। जबकि पंकज ने घर में घुसकर मारपीट शुरू की थी। डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि 24 घंटे में घटना का वर्कआउट हुआ है।
Discussion about this post