मुठभेड़ में पकड़ा गया शातिर चेन स्नेचर, पैर में मारी गोली

गाजियाबाद। मोदीनगर में आए दिन महिलाओं से चेन स्नेचिंग कर रहे एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है। यह गिरफ्तारी मुठभेड़ के बाद दिखाई गई है। बदमाश को पैर में गोली लगी है। पुलिस का दावा है कि दूसरा बदमाश मुठभेड़ के दौरान भाग निकला।

पुलिस के मुताबिक चेन लूटने वाले बदमाशों की मौजूदगी की सूचना पर मोदीनगर-शाहजहांपुर रोड पर चेकिंग शुरू कराई गई। इस दौरान बाइक सवार दो युवक आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई तो बदमाश के पैर के बुलेट लगने से वह घायल हो गया। इसी बीच बाइक चला रहा बदमाश वहां से भाग निकला। पुलिस घायल बदमाश को अस्पताल ले गई। वहां इलाज के बाद पूछताछ में उसने अपना नाम अनुज कुमार निवासी मलियाना टीपीनगर, मेरठ बताया। जबकि फरार साथी टीपीनगर के पुट्ठा गांव का रवि वर्मा है।

मेरठ में बेचते थे चेन
आरोपी ने कबूला कि पिछले दिनों तोड़ी गईं सारी चेन मेरठ के एक सर्राफ को सस्ते रेट में बेची थी। उसके पास से पुलिस ने तमंचा व लूटी गई चेन भी बरामद की है। उसका इलाज कराया जा रहा है। बताया जाता है कि इन शातिरों ने मोदीनगर समेत मेरठ में भी चेन स्नेचिंग की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। अब पुलिस पुराना रिकार्ड खंगाल रही है। वहीं आरोपी का बयान दर्ज कर लिया गया है। इस गिरफ्तारी के बाद आधी आबादी पर मंडरा रहा खतरा काफी हद तक कम हुआ है।

टीम को मिलेगा पुरस्कार
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि कई राउंड फायरिंग के बाद बदमाश पकड़ा गया है। दूसरे साथी की तलाश में टीम दबिश दे रही है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया बदमाश मोदीनगर क्षेत्र में चेन लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वह हापुड ,गाजियाबाद व मेरठ में भी चेन लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने बदमाश के पास से लूटी गई चेन ,नकदी व तमंचा बरामद किया है। डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव ने मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है।

Exit mobile version