गाजियाबाद। साहिबाबाद से दुहाई तक चलने वाली देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन के कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे। इधर, इससे पहले एनसीआरटीसी आज शाम तक 17 किलोमीटर वाले इस सफर का किराया तय करेगी। मोदी भी सफर से पहले यूपीआई से ट्रेन का टिकट खरीदेंगे। ट्रेन से दुहाई पहुंचने के बाद वह वसुंधरा में जनसभा भी करेंगे।
सराय काले खां दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ तक के इस 82 किलोमीटर के कॉरिडोर का 17 किलोमीटर का पहला खंड तैयार है और यहां 20 अक्टूबर से ट्रेनों का संचालन होगा। ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के लिए जून में ही सेफ्टी क्लीयरेंस मिल गया था। इसके बाद से एनसीआरटीसी की ओर से साहिबाबाद से दुहाई तक गैर व्यावसायिक (बिना यात्रियों के) परिचालन किया जा रहा था। जबकि अब देश के पहले रैपिडएक्स कॉरिडोर को पब्लिक को हैंडओवर करने के लिए मोदी यहां पहुंचकर हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री 20 अक्तूबर को सुबह 11 बजे साहिबाबाद पहुंचेंगे। यहां से ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद वह टिकट लेकर ट्रेन में दुहाई तक का सफर करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एनसीआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। हालांकि मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि दुहाई तक सफर के बाद वह 12 बजे वसुंधरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में 50 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है। इसको लेकर भाजपाइयों ने भी एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है। सोमवार को भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के साथ-साथ सभी जनप्रतिनिधियों व संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक लेकर रूपरेखा तैयार की है।
कमेटी तय करेगी किराया
ट्रेनों का किराया तय करने की प्रक्रिया भी अब अंतिम चरण में है। माना जा रहा है कि रैपिडएक्स के प्राथमिकता खंड पर किराया दरें दो से ढाई रुपये प्रति किलोमीटर हो सकती हैं। हालांकि अधिकारिक रूप से अभी तय नहीं हुआ है। एनसीआरटीसी के जनसंपर्क अधिकारी राजीव चौधरी का कहना है कि किराया तय करने का निर्णय वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी करेगी। इसके बाद किराया दरों की घोषणा हो जाएगी।
ऐसे मिलेंगे यात्रियों को टिकट
यात्री प्रवेश द्वार से रैपिडएक्स का टिकट मोबाइल एप्लीकेशन, टिकट काउंटर और टिकट वेंडिंग मशीन के माध्यम से ले सकेंगे। मोबाइल एप से टिकट बुक करने पर उन्हें एक क्यूआर कोड मिलेगा, जिसे स्टेशन पर लगे स्कैनर में स्कैन करना होगा। इसके बाद प्रवेश के लिए द्वार खुल जाएगा और यात्री प्लेटफार्म पर जाने के लिए अंदर दाखिल हो सकेंगे। प्लेटफार्म की तरफ प्रवेश करने से पहले यात्री और उसके सामान की जांच उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) करेगी। इसके बाद यात्री को प्लेटफार्म की तरफ भेजा जाएगा। इन सभी प्रक्रिया में महज दो मिनट लगेंगे।
Discussion about this post