नोयडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक कालेज में छात्रा को छेड़छाड़ की शिकायत प्रिंसिपल से करना भारी पड़ गया। पांच छात्रों ने छात्रा को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। वहीं शिकायत के बाद प्रिंसिपल ने भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। इसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
मामला नोएडा सेक्टर-100 स्थित एक स्कूल का है। यहां पढ़ने वाली एक छात्रा का आरोप है उसके साथ स्कूल में पढ़ने वाले पांच छात्रों ने स्कूल परिसर में ही छेड़छाड़ की। जिसकी शिकायत छात्रा ने ईमेल के जरिए प्रिंसिपल से की। प्रिंसिपल से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पांचो छात्रों के हौसले और बढ़ गए। जिसके चलते पांचो छात्रों ने छात्रा की स्कूल परिसर में ही जमकर पिटाई की। छात्रों की पिटाई से छात्रा बेहोश हो गई और जमीन पर गिर गई। इसके बाद परिवार वालों ने पूरे मामले की शिकायत सेक्टर-39 थाने में दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में छात्रा के परिजनों का कहना है कि अगर प्रिंसिपल द्वारा शिकायत के बाद कार्रवाई की गई होती तो आज उनकी बेटी के साथ इस तरह बेरहमी से मारपीट नहीं होती। बेटी के साथ हुई इस घटना को लेकर परिवार वाले स्कूल प्रशासन को ही जिम्मेदार बता रहे हैं। होश में आई छात्रा ने अपने परिजनों को बताया जब वह जमीन पर गिर गई। इसके बाद भी आरोपी छात्र उसके साथ मारपीट करते रहे।
छात्रों के बचाने पर भी नहीं माने हमलावर
पीड़ित छात्रा का कहना है कि पांच छात्रों ने मिलकर उसकी पिटाई की। इस दौरान उसके स्कूल में पढ़ने वाले अन्य छात्र-छात्राओं के मना करने के बाद भी आरोपी छात्रा की पिटाई करते। कई छात्रों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की लेकिन हमलावर किसी की सुनने को राजी नहीं थे। छात्रा के बेहोश होने पर पांचो छात्र मौके से फरार हो गए थे।
प्रबंधन व स्टाफ से हो रही पूछताछ
छात्रा से छेड़छाड़ और पिटाई के मामले में एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है की छात्र के परिजनों के आरोपी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। छात्र के परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल से भी शिकायत की थी। पुलिस स्कूल प्रबंधन से भी शिकायत के बारे में पूछताछ कर रही है। एसीपी ने कहा कि जल्दी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
Discussion about this post