हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। नवदुर्गा पूजा के लिए मूर्ति कला केंद्र में तैयार हो रहीं मूर्तियों को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर डाला। मामले की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है।
राठ थाना क्षेत्र में उरई बस स्टैंड के पास राजपूत मूर्ति कलाकेंद्र है। इन दिनों यहां नवदुर्गा पूजन के लिए मूर्तियां तैयार हो रही हैं। देवी मां की तीन मूर्तियों को अराजक तत्वों ने अंधेरे में किसी वक्त क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी इलाके के करगवां गांव निवासी मूर्तिकार राघवेंद्र ने पुलिस मूर्तियां टूटी देखीं तो भौंचक्के रह गए। वहीं मामले की जानकारी पर आसपास इलाके के लोग भी पहुंच गए। कुछ देर में वहां भीड़ लग गई। जबकि बाद में राघवेंद्र ने पुलिस से मामले की शिकायत की। ताकि इस प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई हो सके। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। पुलिस इलाके के सूचीबद््ध खुराफातियों पर भी नजर बनाए हुए है। क्योंकि यही अटकलें लगाई जा रही हैं कि माहौल बिगाड़ने के लिहाज से इन्हीं खुराफाती तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है।
केंद्र में ही रुका था राघवेंद्र
राघवेंद्र के मुताबिक देर रात तक मूर्तियों में कलाकारी की। क्योंकि अब उन्हें अंतिम रूप देने का वक्त आ गया है। ऐसे में वह रात को थककर वहीं लेट गया। ताकि सुबह जल्दी उठकर काम को अंजाम तक पहुंचा सके। जबकि सुबह जागा तो देखा कि मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। बकौल राघवेंद्र किसी ने सुनयोजित ढंग से आधी रात को घटना को अंजाम दिया है।
रंजिशन भी वारदात की आशंका
राघवेंद्र का कहना है कि इन दिनों काम काफी अच्छा चल रहा है। कुछ लोग उससे ईर्श्या भी रखते हैं। हो सकता है कि ये काम उन्हीं लोगों ने किया है। ताकि राघवेंद्र का नुकसान हो जाए। वहीं अराजक तत्व भी इस घटना को अंजाम दे सकते हैं। इधर, राठ कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली है लेकिन तहरीर नहीं है। मामले की जांच जारी है। जांच में जो भी दोशी चिह्नित होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इलाके का माहौल पूरी तरह शांत है।
Discussion about this post