गाजियाबाद। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गाजियाबाद पहुंचकर रैपिड रेल प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। वहीं प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। नवरात्र में 18 अक्टूबर के आसपास पीएम नरेंद्र मोदी इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने के लिए गाजियाबाद आ सकते हैं। हालांकि अभी पीएमओ से कार्यक्रम जारी नहीं हो सका है।
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शाम पौने चार बजे सीआइएसएफ बटालियन के मैदान में उतरा। यहां से वे सड़क मार्ग से सीधे वसुंधरा सेक्टर-आठ में पहुंचे। यहां पर मैदान में प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियां देखीं। मंच समेत भीड़ के लिए की गई बेरिकेटिंग व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लियाा। मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर और डीएम से कार्यक्रम स्थल की तैयारियों को लेकर चर्चा की। जबकि बाद में वो साहिबाबाद में रैपिडएक्स स्टेशन पर पहुंचे। यहां ने एनसीआरटीसी रैपिड रेल का संचालन शुरू करने को लेकर अपना प्रेजेंटेशन दिया। एनसीआरटीसी ने मुख्यमंत्री को बताया कि कितनी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह और यूपी के राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप भी मौजूद रहे। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री 18 से 21 अक्टूबर के बीच गाजियाबाद आ सकते हैं।
ये होंगे कार्यक्रम में शामिल
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह सहित तमाम मंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। जनसभा वसुंधरा सेक्टर-8 के मैदान में होगी। इसमें 50 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। 250 बसों और डेढ़ हजार निजी वाहनों से लोग सभास्थल पर लाए जाएंगे।
2025 तक पूरा होगा काम
दिल्ली से मेरठ तक बन रहे रैपिड रेल कॉरिडोर की लंबाई 82 किलोमीटर है। ये तीन फेज में चालू होगा। पहला फेज गाजियाबाद में दुहाई डिपो से साहिबाबाद डिपो तक 17 किलोमीटर लंबा है। दूसरे फेज में रैपिड रेल का संचालन दुहाई डिपो से मेरठ दक्षिण स्टेशन और साहिबाबाद स्टेशन से सराय काले खां दिल्ली तक होगा। तीसरे और आखिरी फेज में ये ट्रेन दिल्ली से मेरठ तक संपूर्ण कॉरिडोर पर चलेगी। पूरा कॉरिडोर साल-2025 तक शुरू हो पाएगा।
Discussion about this post