इजराइल में फंसा मेरठ का परिवार, बुजुर्ग मां-बाप को वापसी का इंतजार

मेरठ। मेरठ का एक परिवार इजराइल व हमास के बीच चल रही जंग में फंस गया है। परिवार वहां से निकलना चाहता है लेकिन फ्लाइट नहीं मिल पा रही। जबकि जिस जगह ये लोग मौजूद हैं, वहां से कुछ दूरी पर जंग चल रही है।

मूलरूप से किठैर के शौलदा गांव में रहने वाले मोहित रंधावा पत्नी जयदीप व बेटी कीरत के साथ इजराइल में रहते हैं। 12 अक्टूबर को उन्होंने अपने गांव आने की बात कही थी लेकिन इसी बीच वहां के हालात बदतर हो गए। सड़कों पर जंग का माहौल हो गया है। लगातार गोलीबारी हो रही है। इस माहौल में उन्हें भारत लौटने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोहित के पिता ओमवीर ने बताया कि बेटा, बहू जयदीप और पोती कीरत इजराइल में फंसे हैं। जहां पर वे लोग हैं, वहां से कुछ दूर जंग हो रही है। उन लोगों ने खुद को फ्लैट में बंद कर लिया है। फ्लाइट रद्द हो चुकी है। हालांकि भारतीय दूतावास के वह संपर्क में आ चुके हैं।

 

परिजनों की थमी हैं सांसें
घर में मौजूद बुजुर्ग माता-पिता टीवी पर वहां के हालात देखकर काफी परेशान हो जाते हैं। दोनों को बस बेटा, बहू, पोती की वापसी का इंतजार है। वीडियो कॉल पर भी उनकी बात हो रही है। इन लोगों ने खुद को अपने फ्लैट में बंद कर रखा है। माता-पिता का कहना है कि चिंता तो होती है। क्योंकि युद्ध का माहौल है और ऐसे में कोई किसी का नहीं होता। मोहित के पिता ओमवीर दरवाजे पर टकटकी लगाए बेटे का इंतजार कर रहे हैं। मन ही मन भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं ये युद्ध थम जाए और सब ठीक रहे।

 

सरकार से गुहार लौटा तो परिवार
गांव के प्रधान मोहित कुमार ने बताया कि हमारे गांव के निवासी मोहित रंधावा, पत्नी, बेटी सहित इजराइल में फंसे हुए हैं। वो जल्द से जल्द मेरठ में आएं इसके लिए हम सरकार से गुहार लगा रहे हैं। मोहित यूनिवर्सिटी में जॉब करते हैं, पत्नी वहां पढ़ाई कर रही हैं। पिछले ढाई साल से मोहित का परिवार वहां इजराइल में उनके साथ है। प्रशासन, पुलिस और सरकार से हमने उस परिवार को सुरक्षित मेरठ लाने के लिए गुहार लगाई है।

Exit mobile version