झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में हाइस्कूल की छात्रा की लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने के बाद उसके माता-पिता ने सहेली समेत सहेली के बॉयफ्रेंड पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक आरोपी युवक ने उसे पिछले दिनों जान से मारने की धमकी भी दी थी।
झांसी के चिरगांव में रेलवे ट्रैक के पास छात्रा पल्लवी का शव मिला। परिजनों के मुताबिक सोमवार को वह कालेज नहीं गई, जबकि शाम को कोचिंग के लिए घर से निकली थी। इसके बाद पल्लवी कोचिंग पहुंची न ही घर लौटकर आई। सहेली ने घर आकर बताया कि पल्लवी कोचिंग नहीं पहुंची थी। इस पर परिवार वाले काफी तलाश के बाद हताश हुए तो थाने पहुंचे और पुलिस को उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी। वहीं दूसरे दिन लाश मिलने पर पुलिस ने परिवार वालों से संपर्क साधकर उन्हें बुलाया तो लाश की पहचान पल्लवी के रूप में हुई।
मोबाइल में निकले अश्लील फोटो
छात्रा का मोबाइल पुलिस ने खंगाला तो उसमें उसकी सहेली के कुछ फोटो बॉयफ्रेंड के साथ हैं। इनमें कुछ तस्वीरें अश्लील भी हैं। छात्रा का बैग और जूते भी मौके से नदारद थे। चेहरे पर खरोंच के निशान भी थे। इसी आधार पर परिजनों ने यह आरोप लगाया। परिवार वालों के मुताबिक सहेली का चरित्र भी ठीक नहीं है, इसलिए अपनी बेटी को उससे दूरी बनाकर रखने के लिए कहा था।
उठाकर ले जाने की दी थी धमकी
पिता नवल किशोर गुप्ता ने बताया कि सहेली और उसके बॉयफ्रेंड का अश्लील फोटो बेटी के मोबाइल में मिला है। बॉयफ्रेंड बेटी को धमका रहा था। करीब 10 दिन पहले उसने बेटी को उठाकर ले जाने की धमकी दी थी। कहा था कि घरवाले कुछ नहीं कर पाएंगे। पिता नवल के मुताबिक सहेली और उसके बॉयफ्रेंड ने बेटी का अपहरण किया। फिर उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर डाला गया है।
पुलिस लगा रही आत्महत्या की अटकलें
एसपी देहात गोपीनाथ सोनी ने बताया कि हालात ऐसे लग रहे हैं, जैसे छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी हो। हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उसके मोबाइल में अश्लील फोटो मिले हैं। उस युवती व युवक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। परिजनों ने इन्हीं दोनों पर हत्या का आरोप लगाया है।
Discussion about this post