गाजियाबाद। हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। पिंकी के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई हुई है। वहीं हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है। ताकि उसकी निगरानी की जा सके। इस कार्रवाई के खिलाफ मंगलवार को सैकड़ों कार्यकर्ता पिंकी को कंधे पर बैठाकर डीएम दफ्तर पहुंचे। जमकर नारेबाजी भी की गई।
डासना देवी मंदिर से पिंकी चौधरी को समर्थन देने जा रहे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि को पुलिस ने वहीं रोक दिया है। इसे लेकर पुलिस और महामंडलेश्वर के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान धक्का-मुक्की में वे जमीन पर गिर पड़े। एसीपी ने हाथ जोड़कर उन्हें उठाया और वापस मंदिर में ले गए। महामंडलेश्वर ने सीएम योगी को संदेश भेजकर कहा कि अगर इतनी ही हिम्मत है तो दारुल उलूम देवबंद और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर ऐसी कार्रवाई करके दिखाएं।
दीवारों पर नहीं लिखवा सकता नाम
पिंकी चौधरी अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चाओं में रहते हैं। इसी वजह से पुलिस ने उन पर शिकंजा कसा। पिंकी चौधरी ने वीडियो बयान जारी करके कहा, मैं थाने की दीवार पर अपराधियों की सूची में अपना नाम नहीं लिखवा सकता। इसलिए आज डीएम कार्यालय पर परिवार सहित इच्छामृत्यु मांगने आ रहा हूं। क्योंकि अपराधियों की तरह थानों की दीवार पर मेरा नाम भी लिखा जाएगा। यह मुझे बर्दाश्त नहीं होगा।
प्रदर्शन धारा 144 का उल्लंघन
गाजियाबाद पुलिस के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने कहा, कमिश्नरेट गाजियाबाद में धारा-144 लागू है। अगर कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थान पर जुलूस, जनसभा या भीड़ एकत्रित करता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई भी की जा सकती है। कहा कि कानून व्यवस्था किसी तरह नहीं बिगड़ने दी जाएगी। किसी को अपना पक्ष रखना है तो शांतिपूर्वक मर्यादित ढंग से रख सकता है।