एमएमजी अस्पताल में मिला युवक का सड़ा-गला शव

गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एमएमजी अस्पताल में रैंप के नीचे युवक की लाश पड़ी मिली। लाश तीन से चार दिन पुरानी हो चुकी है। दुर्गंध के कारण वहां से गुजरने वाले तीमारदारों ने नीचे झांका तो लाश दिखी। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल लाश को निकाला। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

एमएमजी अस्पताल में सब कुछ सामान्य तरीके से चल रहा था। जिस रैंप के जरिये स्ट्रेचर पर डालकर मरीजों को वार्ड में ले जाया जाता है, वहां बदवू आ रही थी। आलम यह था कि लोगों का वहां ठहरना तो दूर, गुजरना भी मुश्किल पड़ रहा था। जबकि आसपास कुछ भी ऐसा नहीं दिखा जिससे बदवू आ रही हो। ऐसे में कुछ लोगों ने रैंप के नीचे झांका तो दंग रह गए। वहां एक युवक की लाश पड़ी थी, जो सड़ चुकी थी। तकरीबन तीन से चार दिन पुरानी लाश से दुर्गंध उठ रही थी। आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी तो कुछ देर बाद पुलिस वहां जा पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद रैंप के नीचे से लाश निकाली जा सकी।

नशेड़ी होने की अटकलें
पुलिस के मुताबिक जिस युवक की लाश है, उसकी उम्र तकरीबन 40 साल रही होगी। जेबों की तलाशी में भी कुछ ऐसा नहीं निकला, जो उसकी पहचान में मददगार साबित हो। पुलिस ने अब अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की चार से पांच दिन पुरानी फुटेज खंगालना शुरू कर दी हैं। ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आखिरकार लाश रैंप के नीचे कैसे पहुंची। अभी तक पुलिस यही मान रही है कि युवक नशेड़ी रहा होगा और नशे के कारण रैंप के नीचे गिर गया होगा या फिर नशे में वहां जाकर लेटा होगा। जबकि बाद में उसकी मौत हो गई।

अस्पताल के अभिलेख भी खंगाले
पुलिस ने अस्पताल के अभिलेख भी खंगाले हैं। ताकि यह पता लग सके कि अस्पताल में कितने मरीज भर्ती हुए। इनमें कितनों के परिजन साथ थे और कितने लावारिस थे। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि कहीं से अज्ञात मरीज के रूप में यह युवक भर्ती न हुआ हो और हल्का होश आने पर वार्ड से निकलकर रैंप के नीचे जा गिरा होगा। फिलहाल पुलिस को उसकी शिनाख्त व पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

Exit mobile version