गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के वसुंधरा सेक्टर 15 में अटल पुलिस चेक पोस्ट के पास एसबीआई बैंक के जोनल मैनेजर से गुरुवार रात लूट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को पकड़ा है। दूसरे की तलाश में टीम लगी है।
विक्रमेंद्र प्रताप सिंह उर्फ विक्रम सिंह वसुंधरा सेक्टर-2बी में रहते हैं। उनका ऑफिस नोएडा सेक्टर-63 में एसबीआई बैंक ब्रांच में हैं। शाम साढ़े छह बजे वह साथी अमित सैनी को लेकर प्रहलादगढ़ी पहुंचे। करीब पौने आठ बजे बैंक से उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू हो गई। वह गाड़ी में बैठकर वीसी में शामिल थे तभी पिस्टल के साथ दो बदमाश आए और उन्हें धक्का देकर पीछे सीट पर डाल लिया। साथ ही उन्हें गाड़ी चलाने को कहने लगे। प्रबंधक ने बताया कि गाड़ी चलाने के दौरान एक बदमाश ने उनका आईफोन और पर्स से पांच हजार रुपये लूट लिए। दूसरे ने मारने की धमकी दी। जैसे ही बदमाश अटल चौक पहुंचे, वहां पुलिस को चेकिंग करते देखकर मैनेजर ने गाड़ी का हॉर्न बजाकर हैंडिल घुमा दिया। अचानक गाड़ी घूम गई।
पुलिस देख शुरू की फायरिंग
मामले की भनक लगने पर पुलिस ने कार का पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की लेकिन बचकर दोनों बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। बाइक सवार दो पुलिसकर्मी कार के पास पहुंचे तो दोनों बदमाश प्रबंधक को कार सहित छोड़कर पैदल ही भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
इस दौरान सड़क पर राहगीर चल रहे थे। एक राहगीर गोली लगने से बाल-बाल बचा। दोनों बदमाश अलग-अलग रास्ते से भागे। एक बदमाश निर्माणाधीन इमारत की ओर से सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय की ओर भागा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसका नाम आनंद निवासी नवीपुरा मुरादनगर पता चला है। जबकि दिल्ली के मंडोली का रहने वाला बदमाश गौरव फरार हो गया।
इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि जोनल मैनेजर की हालत ठीक है। एक बदमाश से पूछताछ चल रही है। दूसरे बदमाश की तलाश में टीम लगी है। पकड़े गए बदमाश से पिस्टल बरामद हुई है। घटनास्थल से खोखे बरामद का प्रयास कर रहे हैं।
Discussion about this post