गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में ड्राइवर को गोली मारकर गाजियाबाद के शातिर ने कार लूटी थी। पुलिस ने आरोपी को झज्जर से गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में फरार अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है।
गुरुग्राम के सेक्टर 65 में दो अक्टूबर की रात थाना सेक्टर 65 में घायलावस्था में पहुंचे कार ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि दो लोगों ने उसकी कार लूट ली। विरोध करने पर शातिर गोली चलाने से नहीं चूके। उनकी चलाई गई गोली हाथ की अंगुली व चेहरे पर लगी। हमले में वह घायल हुआ तो लुटेरे गाड़ी समेत मोबाइल सेट व अंगूठी लूटकर भाग निकले। मामले की गंभीरता को देखते हुए केस सेक्टर-40 की क्राइम यूनिट को सौंपा गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले 1 आरोपी को कुछ घंटों बाद गांव काहड़ी, झज्जर से काबू करने में सफलता हासिल की।
सीआईए सेक्टर 40 के प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को कुछ ही घंटों के बाद झज्जर गांव काहडी से काबू कर लिया। आरोपी की पहचान यूपी गाजियाबाद के गांव गनोली निवासी डिप्टी उर्फ आशु के रूप में हुई। मामले में दूसरा आरोपी यूपी गाजियाबाद के ही गांव गनोली निवासी अशोक अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
लूटी गई अंगूठी बरामद
पकड़ा गया आरोपी डिप्टी उर्फ आशु गाजियाबाद के गनोली का रहने वाला है। उसके खिलाफ लूट, चोरी व झपटमारी के आधा दर्जन मुकदमे प्रदेश के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। वह पहले भी जेल जा चुका है। उसने अपने ही गांव के रहने वाले साथी के साथ मिलकर गुरुग्राम में लूटपाट करने की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लूटी गई मारुति बलेनो व 1 प्लेटिनम रिंग बरामद की है। पुलिस ने अरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है। रिमांड के दौरान पुलिस उसके साथी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई करेगी।
Discussion about this post