नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-1 में न्यू अशोक नगर बॉर्डर पर कुछ युवकों ने रविवार शाम बीच सड़क पर बेंच लगाकर केक काटा। इन्होंने आतिशबाजी कर हुड़दंग भी किया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर चार युवकों को पहचानकर उन्हें पकड़ लिया है। जबकि बाकी की तलाश चल रही है। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है।
पूरा मामला फेज वन थाना क्षेत्र के बीमटेक कॉलेज के सामने का है। यह रोड नोएडा से दिल्ली के अशोकनगर को जाती है। यहां ट्रैफिक भी काफी ज्यादा रहता है। इसी रोड का एक वीडियो सामने आया, जिसमें आठ-10 युवक रो़ड पर मेज डालकर वहां ट्रैफिक जाम कर दिए। जबकि बाद में उस मेज पर केक काटा, एक-दूसरे को खिलाते हुए खूब हंगामा किया। इसके बाद युवक वहां से भाग निकले। हालांकि इसका वीडियो पुलिस तक पहुंचा तो पड़ताल शुरू कर दी गई।
अशोकनगर के निकले तीन युवक
थाना फेज वन के एसएचओ धुव कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर जांच की और अशोकनगर निवासी सनील, मनीश, अनूप त्रिपााठी व एक अन्य को पकड़ लिया। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूला और यह भी बताया कि मनीश का वर्थडे था। इसीलिए केक काटने दिल्ली बार्डर से पांच किलोमीटर दूर आए और यह हरकत की। आरोपियों ने अपने साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं, जिनकी तलाश चल रही है।
जाम के हवाले रहा पूरा इलाका
युवकों की इस हरकत से पूरा इलाका जाम के हवाले रहा। बीच सड़क पर केक काटे जाने के कारण लोग जाम में परेशान होते रहे लेकिन ये युवक किसी की सुनने-समझने को राजी नहीं थे। पुलिस ने भी इनके खिलाफ ट्रैफिक जाम करने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक जाम खुला तो वहां वाहन चालकों की जल्दबाजी के कारण हादसे का डर बन गया था।
Discussion about this post