तिरुवनन्तपुरम। नवजात बच्चे का नाम रखना कई बार चुनौतीपूर्ण हो जाता है। कई बार घरवालों के बीच नाम को लेकर सहमति नहीं बन पाती है। ऐसा ही एक मामला केरल में हुआ। नाम पर सहमति नहीं बनी तो केस हाईकोर्ट तक पहुंच गया। बच्चे की मां और बाप के बीच नाम को लेकर झगड़ा इस कदर हुआ कि आखिर में हाईकोर्ट ने ही बच्चे का नाम रख दिया।
केरल में पति-पत्नी के बीच बच्चे का नाम रखने को लेकर विवाद हो गया था। मामला ने तब तूल पकड़ा, जब बच्चा शिक्षा हासिल करने के लिए तैयार हुआ और स्कूल ने बगैर नाम का जन्म प्रमाण पत्र स्वीकार करने से मना कर दिया था। अब इसे लेकर पत्नी ने एक नाम सुझाया और बच्चे के पिता की तरफ से भी सुझाव आया। नतीजा यह हुआ कि दोनों में विवाद हो गया और कोर्ट को दखल देना पड़ा। केरल हाईकोर्ट का कहना था कि पैरेंट्स के बीच जारी विवाद को सुलझाने में समय लगेगा और यह बच्चे के लिए ठीक नहीं है। बच्चे के नाम करण के लिए कोर्ट ने पैरेंस पैट्रिया अधिकार का इस्तेमाल किया। अदालत ने कहा, ‘इस अधिकार का इस्तेमाल करते समय माता-पिता के अधिकार के बजाए बच्चे के कल्याण को सबसे ऊपर रखा जाता है।’
बेंच ने कहा, ‘कोर्ट को बच्चे के नाम का चुनाव करना ही होगा। नाम का चुनाव करते समय बच्चे का कल्याण, सांस्कृतिक विचार, माता-पिता के हित जैसी चीजों का ध्यान रखना होगा। इसका सबसे बड़ा मकसद बच्चे का कल्याण है। ऐसे में कोर्ट पैरेंस पैट्रिया ज्यूरिडिक्शन का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर है।’
माता-पिता के अलग सुझाव
मां बच्चे का नाम ‘पुण्य नायर’ रखना चाह रही थी। इसके लिए उन्होंने रजिस्ट्रार का भी रुख किया, लेकिन रजिस्ट्रार ने माता-पिता दोनों की मौजूदगी की मांग की। अब अलग हो चुके माता-पिता इस मुद्दे पर एक राय नहीं बना सके। यहां पिता की इच्छा थी कि बच्चे का नाम ‘पद्म नायर’ रखा जाए। यहां कोर्ट ने कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बच्चे का नाम ‘पुण्य बालगंगाधरन नायर’ या ‘पुण्य बी. नायर’ रखने का फैसला किया।
Discussion about this post