वाशिम। महाराष्ट्र के वाशिम जिले में 6 साल के बच्चे ने राज्य के कृषि मंत्री को एक पत्र लिखा है। महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे को भेजे इस लेटर में बच्चे ने लिखा है कि मैं आपको अपना गुल्लक फोड़कर पार्टी दूंगा। आप हमारे खेत का नुकसान कर रहे जानवरों से खेत को बचाएं। पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मालेगांव तहसील के छह साल के रुद्र शेंडगे ने कृषि मंत्री धनंजय मुंडे को लिखा है, “पोला, लक्ष्मी पूजन और हाल ही में गणपति उत्सव हुआ। मेरे पापा खेत में ही हैं, घर नहीं आए। मैंने मेरे पापा को फोन लगाकर पूछा तो वो बोले खेत से घर आ गया तो फसल को जानवर नुकसान पहुचाएंगे। तो मैं अभी घर नहीं आ सकता। मैनें मेरे पापा के मोबाइल में देखा था कि सरकारी कर्मियों को जब तक पार्टी नहीं मिलती वो काम नहीं करते। इसलिए मैं आपको यानी कृषि मंत्री धनंजय मुंडे को अपना गुल्लक फोड़कर पार्टी दूंगा, हमारे खेत में आ रहे जानवरों से हमें छुटकारा दिला दो, ताकि मेरे पापा घर आ सकें।
जानवरों से सोयबीन की फसल बचाना बड़ी चुनौती
बता दें कि इन दिनों महाराष्ट्र के वाशिम जिले में किसानों की उम्मीद माने जाने वाली फसल सोयाबीन बड़े पैमाने पर है लेकिन अनेक जंगली जानवर किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं। किसान बार-बार प्रशासन को इस संदर्भ में अवगत करा चुके हैं। इसके बावजूद भी इस ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान नहीं दिए जाने के चलते किसान अब अपने खेतों की जानवरों से रक्षा के लिए खुद ही खेतों में रहकर अपनी फसल को सुरक्षित रख रहे हैं।
लिहाजा इसी क्रम में 6 साल के रुद्र शेंडगे ने इस मुद्दे पर प्रकाश डाला और अपने पापा को खेत में जाना ना पड़े, इसलिए कृषि मंत्री को पार्टी देने की व्यवस्था अपने गुल्लक से करने के बारे में अपने पत्र में लिखा है।