जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में रोडरेज में हुई हत्या ने सांप्रदायिक रंग ले लिया जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया है। मामूली टक्कर के बाद शुरू हुए इस विवाद में एक बाइक सवार की हत्या कर दी गई थी। वहीं मामले को बिगड़ता देख एसटीएफ सहित पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस केस में पुलिस ने करीब एक 10 से ज्यादा लोगों को राउंडअप भी किया है।
सुभाष चौक थाना क्षेत्र इलाके में मेहरा कॉलोनी में रात करीब 10.45 बजे जयसिंहपुरा खोर से इकबाल और उसका छोटा भाई बाइक लेकर घर जा रहे थे। इस दौरान गंगापोल में रावलजी का बाजार में दो बाइकों के बीच एक्सीडेंट हुआ और दोनों बाइक सवार गिर गए। टक्कर के बाद दोनों युवकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस बहस के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और दोनों युवकों को बहस करने से रोकने की कोशिश की।
इस घटना के बाद एक बाइक सवार तो वहां से चला गया लेकिन इकबाल मेहरा कॉलोनी के लड़कों से ही भिड़ गया। इस मामले के तुरंत बाद कुछ और लड़के वहां आए जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। इस घटना में इकबाल घायल हो गया। जबकि छोटा भाई मौके से भाग गया। विवाद की सूचना पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंच गई। इकबाल को गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में ले जाया गया हालांकि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इकबाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
50 लाख रुपये की राहत राशि की घोषणा
इस मामले को लेकर इलाके के विधायक अमीन कागजी ने कहा कि आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने इस घटना के मद्देनजर सीएम अशोक गहलोत से भी मुलाकात की है। इस बाबत सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख रुपये की राशि की घोषणा की गई है। साथ ही संविधा पर नौकरी और डेयरी बूथ की भी घोषणा की गई है।
हालात फिलहाल नियंत्रण में
युवक की हत्या से गुस्साए लोगों ने रामगंज बाजार में शनिवार 30 सितंबर सुबह करीब 10 बजे जाम लगा दिया। मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत का उन्हें समझाया। वहीं, उनकी मांगों को लेकर भी चर्चा की गई। करीब तीन घंटे समझाइश के बाद लोगों ने जाम हटा लिया और बाजार भी खुल गया।
हत्याकांड में 9 लोग गिरफ्तार
इकबाल की हत्या के मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 15 लोगों को पुलिस ने नामजद किया है। जल्दी उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पूरे इलाके में शांति है।
Discussion about this post