गाजियाबाद। हिंदू धर्म की परंपराओं और मान्यताओं से प्रेरित होकर चार महिला-पुरुषों ने धर्मांतरण कर हिंदू धर्म अपना लिया। चारों मुस्लिम समुदाय से हैं। सभी का विधिवत हवन-पूजन के साथ शुद्धिकरण किया गया। वहीं हिंदू रक्षा दल ने इसे घर वापसी कहा है।
साहिबाबाद के एक मंदिर में यह धर्मांतरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। धर्मांतरण के बाद इन सभी का नामकरण भी किया गया। अब इन मुस्लिम लोगों की पहचान हिंदू नाम से होगी। मुस्लिमों ने भी पूरी खुशी के साथ हिंदू धर्म अपनाते हुए सनातन धर्म की जयजयकार की। धर्मांतरण करने वाले तनवीर को तुशार झा नाम दिया गया है। उनके बेटे हुसैन को युवराज, साथी इरशाद अब गिरीश भारद्वाज नाम से जाने जाएंगे। चौथी मुस्लिम महिला मीना को अब सूरजमुखी नाम से जाना जाएगा। भोपुरा मंदिर में हुए इस कार्यक्रम का आयोजन हिंदू रक्षा दल की ओर से हुआ था। कार्यक्रम में हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी भैया भी शामिल रहे। उन्होंने कहा कि जो लोग इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म में आना चाहते हैं, उनका स्वागत है। ये कार्य हर सनातनी को अपने जीवन में करना चाहिए। जो सनातन में आएंगे, हम उनकी सुरक्षा करेंगे और भविष्य में उनका हर तरह से साथ भी देंगे। इस तरह के कार्यक्रम जारी रहेंगे। क्योंकि सनातन धर्म ही सत्य है।
पूर्वज भी हिंदू थे, अब हम घर लौटे
इरशाद से गिरीश भारद्वाज बनने वाले ने कहा कि हमारे पूर्वज हिंदू थे। कुछ पीड़ियों पहले उन्हें किन्हीं कारणों के चलते हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम बनना पड़ा था। ऐसा न करने पर उन पर काफी जुल्म किए जा रहे थे। जबकि अब हम दोबारा अपने घर लौट आए हैं और हिंदू बन गए हैं। हमारी अगली पीढ़ियां अब भजन-कीर्तन और भक्ति के सद्मार्ग पर चलकर देश सेवा करेंगी। उन्हें अच्छी शिक्षा मिलेगी। क्योंकि हमने गलती के कारण अपना आधा जीवन मुस्लिम बनकर बिता दिया। यह गलती हमारी अगली पीढ़ियों के साथ नहीं होना चाहिए। इस मौके पर बालकृष्ण पंडित, संकेत कटारा, उजाला मलिक, वरुण शर्मा, मान सिंह, शिवम राजपूत, विपिन राजपूत, तरुण पुंडीर, दीपक डागर आदि मौजूद रहे।
Discussion about this post