संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हैरतंगेज मामला सामने आया है। यहां मुस्लिम टीचर ने एक मुस्लिम छात्र से हिंदू छात्र को स्कूल परिसर में जमकर पिटवाया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला शिक्षक समेत छात्र के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है। वहीं महिला शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं स्कूल प्रशासन ने भी उसे सस्पेंड कर दिया है।
घटनाक्रम असमोली के दुगावर के सेंट एंथोनी स्कूल का है। यहां शाइस्ता नाम की महिला शिक्षक कार्यरत थी। स्कूल के कक्षा पांच के छात्र से टीचर ने क्लासरूम में जाकर कुछ सवाल पूछे, जिनका जवाब वह नहीं दे सका। छात्र होमवर्क भी करके नहीं आया था। इसी बात बौखलाई शाइस्ता ने पहले से उसे खड़ा रहने की सजा दी लेकिन इतने पर भी मन नहीं भरा तो एक मुस्लिम छात्र को बुलाकर उससे हिंदू छात्र को पिटवाया।
हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश
घटनाक्रम की जानकारी छात्र ने परिजनों को दी तो उन्होंने परिचितों से यह प्रकरण साझा किया। परिवार वालों ने भी पुलिस को तहरीर दी ।परिजनों का कहना था कि शाइस्ता की इस हरकत से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो पुलिस ने भी मौके की नजाकत भांपते हुए केस दर्ज कर शाइस्ता को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उस छात्र पर भी मारपीट का केस लिखा गया। इसके बाद हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया। संगठनों ने आरोपी शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग उठाई।
टीचर बोली जोर से मारना
छात्र ने बताया कि टीचर ने मुस्लिम छात्र को बुलाया और कहा कि इसे पीटो। यह भी कहा कि जोर से मारना। इसके बाद मुस्लिम छात्र ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद स्कूल के सभी बच्चे छात्र का मजाक उड़ाने लगे। बच्चे का कहना था कि टीचर मारती तो ठीक था लेकिन मुस्लिम छात्र से उसे क्यों पिटवाया गया। अब पूरे स्कूल के बच्चे उसकी हंसी उड़ाते हैं। उसका स्कूल जाने का मन नहीं होता। इधर, स्कूल की प्रिंसिपल शिमना ग्राफी ने बताया कि शाइस्ता को सस्पेंड कर दिया गया है। छात्र के घर वाले अगर शिकायत करते तो भी कार्रवाई की जाती लेकिन वो लोग सीधे थाने पहुंच गए। हमें तो पूरा घटनाक्रम बाद में पता लगा है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर शाइस्ता के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। जबकि बीएसए चंद्रशेखर ने इस मामले से अनभिज्ञता जताई है। इतना जरूर कहा कि ऐसा हुआ है तो अपने स्तर से भी कार्रवाई करेंगे।
Discussion about this post